आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ शिकायत देने वाले महिला की शिकायत को दिल्ली पुलिस इधर से उधर घुमा रही है। तीन जिला पुलिस इलाका तय करने में लगी हुई है कि महिला के आरोप के अनुसार उसके साथ कहां अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ हुई है।
अब दक्षिण जिला पुलिस ने महिला की शिकायत को मध्य जिला पुलिस को भेज दिया है। दक्षिण जिला पुलिस का कहना है कि महिला के साथ अश्लील हरकतें पेटल नगर थाना इलाकेमें� स्थित आप पार्टी के कार्यालय में हुई है।
अत: इलाका मध्य जिले के पटेल नगर थाने का है। गौरतलब है कि एक महिला ने पांच अगस्त को चाणक्यपुरी थाना पुलिस को शिकायत दी थी।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि आप नेता कुमार विश्वास ने लीला होटल में उसके साथ छेड़छाड़ की। शिकायत में कुल 15 बिंदुओं का जिक्र किया गया है।
महिला का ये भी आरोप था कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास ने अमेठी में भी उसके साथ छेड़छाड़ की। नई दिल्ली जिले की चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने ये कहकर शिकायत को दक्षिण जिले की सरोजनी नगर थाना पुलिस को भेज दिया था कि महिला के साथ अश्लील हरकतें लीला होटल में हुई थी।
लीला होटल सरोजनी नगर थाना इलाके में आता है। अब दक्षिण जिले की सरोजनी नगर थाना पुलिस ने शिकायत को मध्य जिले की पटेल नगर थाना पुलिस को भेज दिया है।
दक्षिण जिला डीसीपी प्रेमनाथ का कहना है कि लीला होटल में सिर्फ आप नेताओं का फोटो सेशन हुआ था। होटल में खुशनुमा माहौल था। महिला की शिकायत से ये बात सामने आई है कि महिला के साथ अश्लील हरकतें पटेल नगर में स्थित आप पार्टी के कार्यालय में हुई थी।
अत: शिकायत को मध्य जिला पुलिस को भेज दिया गया है। मध्य जिला डीसीपी परमादित्य का कहना है कि उन्हें सोमवार शाम तक शिकायत नहीं मिली थी। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि महिला ने अपनी शिकायत की एक कॉपी हाईकोर्ट में दी है और उस पर सुनवाई चल रही है।
