दक्षिण जिला डीसीपी प्रेमनाथ का कहना है कि लीला होटल में सिर्फ आप नेताओं का फोटो सेशन हुआ था। होटल में खुशनुमा माहौल था। महिला की शिकायत से ये बात सामने आई है कि महिला के साथ अश्लील हरकतें पटेल नगर में स्थित आप पार्टी के कार्यालय में हुई थी।
अत: शिकायत को मध्य जिला पुलिस को भेज दिया गया है। मध्य जिला डीसीपी परमादित्य का कहना है कि उन्हें सोमवार शाम तक शिकायत नहीं मिली थी। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि महिला ने अपनी शिकायत की एक कॉपी हाईकोर्ट में दी है और उस पर सुनवाई चल रही है।
जज साहब अदालत में उपस्थित आरोपी ने रेप नहीं किया, बल्कि दोनों की आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाए गए थे। आरोपी ने कुछ कारणों से बात बंद कर दी और मैंने व्यथित होकर रेप की शिकायत की थी।
अब हमने विवाह कर लिया है और सुखी हैं। अदालत ने कथित रेप पीड़िता के उक्त बयान के आधार पर इलाहाबाद निवासी पवन गिरी को बरी कर दिया।
द्वारका स्थित फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश विरेन्द्र भट्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता युवती ही मुख्य गवाह है और अब वह अपने बयानों से मुकर गई।
अब हमने विवाह कर लिया है और सुखी हैं। अदालत ने कथित रेप पीड़िता के उक्त बयान के आधार पर इलाहाबाद निवासी पवन गिरी को बरी कर दिया।
द्वारका स्थित फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश विरेन्द्र भट्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता युवती ही मुख्य गवाह है और अब वह अपने बयानों से मुकर गई।
