रास्ते में कागज दिखाकर कोई आपसे पता पूछता है तो सावधान जाएं। पता पूछने वाला शख्स कागज पर लगे नशीले पदार्थ से आपको बेसुध कर सकता है और आपके सामान और नकदी पर हाथ साफ कर सकता है।
रूप नगर इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें बदमाशों ने एक कारोबारी से करीब चार लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की शिकायत पर रूपनगर थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक रामफल सिंह (36) परिवार के साथ मलिकपुर मॉडल टाउन इलाके में रहता है। वह समाचार पत्र का डिस्ट्रीब्यूटर है।
10 अगस्त को वह एक सप्ताह का क्लेक्शन 3.81 लाख कैश लेकर झंडेवालान स्थित कार्यालय जा रहा था। उसके बैग में 35 हजार का कूपन भी था। रामफल के मुताबिक जब वह बाइक से शक्ति नगर स्थित ट्रैफिक लाइट पर पहुंचा। इसी दौरान उसके पास एक बाइक आकर रुकी। बाइक पर दो युवक सवार थे।
युवकों ने उसे एक कागज दिया। जिस पर लालरंग से पते लिखे हुए थे। रामफल पता को देखने लगा। इसी दौरान अचानक उसे चक्कर आने लगे। वह कुछ नहीं बोल पा रहा था। किसी तरह बाइक को ट्रैफिक लाइट से आगे ले गया और फुटपाथ पर बैठ गया।
पते दिखाने वाले दोनों युवक उसके पास आए और बोतल से पानी पीने लिए दिया। साथ ही उन लोगों ने रामफल को कहा कि वह किसी पेड़ के नीचे आराम करे।
इसके बाद एक युवक उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और दूसरा युवक रामफल की बाइक और बैग को लेकर पीछे-पीछे चल दिया। दोनों युवकों ने रामफल को एक सुनसान जगह पर पेड़ के नीचे लिटा दिया और उसकी बाइक और बैग को उसके पास रखकर चले गए।
इसी बीच रामफल के दोस्त अतुल का लगातार फोन आ रहा था। एक बार फोन उठाकर बताया कि उसे चक्कर आ रहा है और वह गुलाबी बाग इलाके में एक पेड़ के नीचे लेटा हुआ है। अतुल ने रामफल के भांजे नरेंद्र को घटना की जानकारी दी।
नरेंद्र मौके पर पहुंचकर रामफल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि किसी नशीले पदार्थ के सूंघने की वजह से बेसुध हुआ था। उसके भांजे ने देखा कि बैग से नगदी गायब हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कागज पर ऐसा ड्रग लगे होने की आशंका है जिसे सूंघते ही पीड़ित कुछ देर के लिए बेसुध हो जाता है। इस दौरान बदमाश लगातार उनका पीछा करते हैं और जब पीड़ित अपने को संभालने की कोशिश करता है तो सहयोग देने के बहाने आरोपी उससे सामान चुराकर फरार हो जाते हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात होने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
रूप नगर इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें बदमाशों ने एक कारोबारी से करीब चार लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की शिकायत पर रूपनगर थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक रामफल सिंह (36) परिवार के साथ मलिकपुर मॉडल टाउन इलाके में रहता है। वह समाचार पत्र का डिस्ट्रीब्यूटर है।
10 अगस्त को वह एक सप्ताह का क्लेक्शन 3.81 लाख कैश लेकर झंडेवालान स्थित कार्यालय जा रहा था। उसके बैग में 35 हजार का कूपन भी था। रामफल के मुताबिक जब वह बाइक से शक्ति नगर स्थित ट्रैफिक लाइट पर पहुंचा। इसी दौरान उसके पास एक बाइक आकर रुकी। बाइक पर दो युवक सवार थे।
युवकों ने उसे एक कागज दिया। जिस पर लालरंग से पते लिखे हुए थे। रामफल पता को देखने लगा। इसी दौरान अचानक उसे चक्कर आने लगे। वह कुछ नहीं बोल पा रहा था। किसी तरह बाइक को ट्रैफिक लाइट से आगे ले गया और फुटपाथ पर बैठ गया।
पते दिखाने वाले दोनों युवक उसके पास आए और बोतल से पानी पीने लिए दिया। साथ ही उन लोगों ने रामफल को कहा कि वह किसी पेड़ के नीचे आराम करे।
इसके बाद एक युवक उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और दूसरा युवक रामफल की बाइक और बैग को लेकर पीछे-पीछे चल दिया। दोनों युवकों ने रामफल को एक सुनसान जगह पर पेड़ के नीचे लिटा दिया और उसकी बाइक और बैग को उसके पास रखकर चले गए।
इसी बीच रामफल के दोस्त अतुल का लगातार फोन आ रहा था। एक बार फोन उठाकर बताया कि उसे चक्कर आ रहा है और वह गुलाबी बाग इलाके में एक पेड़ के नीचे लेटा हुआ है। अतुल ने रामफल के भांजे नरेंद्र को घटना की जानकारी दी।
नरेंद्र मौके पर पहुंचकर रामफल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि किसी नशीले पदार्थ के सूंघने की वजह से बेसुध हुआ था। उसके भांजे ने देखा कि बैग से नगदी गायब हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कागज पर ऐसा ड्रग लगे होने की आशंका है जिसे सूंघते ही पीड़ित कुछ देर के लिए बेसुध हो जाता है। इस दौरान बदमाश लगातार उनका पीछा करते हैं और जब पीड़ित अपने को संभालने की कोशिश करता है तो सहयोग देने के बहाने आरोपी उससे सामान चुराकर फरार हो जाते हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात होने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
