पिछले 61 दिनों से धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों से मिलने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज जंतर-मंतर पहुंचे। वहां उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की। लेकिन वहां उन्हें सैनिकों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। सैनिकों ने उन्हें मंच पर नहीं चढ़ने दिया और राहुल गांधी वापस जाओ के नारे भी लगाए।
जंतर-मंतर पहुंचे राहुल ने कहा कि इन लोगों को यहां से नहीं हटाया जाना चाहिए क्योंकि ये अपने अधिकार के लिए धरना दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम को एक निश्चित तारीख देनी चाहिए कि वो कब वन रैंक वन पेंशन लाएंगे तब ही जाकर ये प्रदर्शन खत्म होगा।
राहुल बोले कि इन जवानों ने सीमा पर देश की रक्षा में अपनी पूरी जिंदगी बिता दी और अब ये धरना दे रहे हैं, इन्हें यहां से नहीं हटाया जाना चाहिए। तकनीकि परेशानियों की बात पीएम को कहने से पहले सोचनी चाहिए थीं। अब हमें डेट चाहिए, इन लोगों को डेट चाहिए। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों को आज जंतर-मंतर से हटाने की कोशिश की थी पर बाद में उन्हें इजाजत दे दी।
दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 61 दिनों से वन रैंक वन पेंशन की मांग पर धरना दे रहे पूर्व सैनिकों को दिल्ली पुलिस ने खदेड़ दिया है। बता दें कि 15 अगस्त के मद्देनजर जंतर मंतर को खाली कराने के लिए पूर्व सैनिकों को हटाया गया है।
धरना दे रहे पूर्व सैनिक पुलिस की इस कार्रवाई पर बेहद गुस्से में हैं। वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे को लेकर 61 दिनों से धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों पर एनडीएमसी और� दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से नाराज पूर्व सैनिकों ने हटने से साफ इंकार कर दिया है।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी सुरक्षा को देखते हुए जंतर-मंतर से सभी प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है। लेकिन पिछले 61 दिनों से अपनी मांगें मनवाने के लिए धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों का कहना है कि जब तक प्रधानमंत्री उनकी मांग नहीं मान लेते तब तक वो नहीं हटेंगे।
धरना दे रहे पूर्व सैनिक पुलिस की इस कार्रवाई पर बेहद गुस्से में हैं। वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे को लेकर 61 दिनों से धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों पर एनडीएमसी और� दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से नाराज पूर्व सैनिकों ने हटने से साफ इंकार कर दिया है।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी सुरक्षा को देखते हुए जंतर-मंतर से सभी प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है। लेकिन पिछले 61 दिनों से अपनी मांगें मनवाने के लिए धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों का कहना है कि जब तक प्रधानमंत्री उनकी मांग नहीं मान लेते तब तक वो नहीं हटेंगे।
