Not rush at the entry gate on Rajiv Chowk metro station now / अब राजीव चौक मेट्रो में एंट्री गेट पर नहीं होगी भीड़

Swati
0
दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्त राजीव चौक इंटरचेंज में अब यात्रियों को एंट्री के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए राजीव चौक इंटरचेंज में सात अतिरिक्त एएफसी गेट लगाए गए हैं।

अब यात्रियों को इंटरचेंज में कुल 46 एएफसी गेट मिलेंगे। डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मंगू सिंह के निर्देश के बाद दिल्ली मेट्रो ने राजीव चौक� स्टेशन पर बदलाव किए हैं।

कनॉट प्लेस में पीक ऑवर्स के अलावा डे टाइम में भी एंट्री के लिए यात्रियों की लंबी लाइनें लगी रहती हैं। लाइन में खड़े होने के चलते यात्री मेट्रो के बजाय अन्य विकल्पों पर ध्यान देते हैं।

इस परेशानी को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने विभिन्न गेट पर सात अतिरिक्त एएफसी (ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन) लगाए हैं। बता दें कि राजीव चौक इंटरचेंज में औसतन प्रतिदिन पांच लाख यात्री मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं।

एएफसी गेट लगाने के अलावा साइन बोर्ड भी लगाए हैं, ताकि यात्री भीड़भाड़ से बचते हुए सीधे येलो और ब्लू लाइन तक पहुंच सकें।

बता दें कि डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह ने जून में ब्लू लाइन में देर शाम औचक निरीक्षण किया था और यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए विभिन्न स्टेशनों पर बदलाव करने के निर्देश जारी किए हैं।

उसी के तहत पहले राजीव चौक इंटरचेंज पर पब्लिक गैलरी को खोल दिया गया, ताकि यात्रियों को पैड एरिया में अधिक जगह मिल सके।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)