Not repay the debt, then lost his life / कर्ज नहीं चुका पाया तो गंवानी पड़ी अपनी जान

Swati
0
कर्ज की रकम न लौटा पाने पर एक व्यक्ति ने शनिवार को जहरीला पदार्थ पिलाकर सीताराम कॉलोनी, हेलीमंडी निवासी विजय शर्मा की हत्या कर दी। विजय शर्मा के पुत्र नितिन की शिकायत पर पटौदी थाना पुलिस ने जनोला निवासी कुलदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट और मामले की छानबीन के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नितिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता विजय शर्मा ने मकान गिरवी रख कुलदीप से दो लाख रुपये लिए थे, लेकिन वह समय पर रुपये नहीं लौटा सके। अब कुलदीप उनसे ब्याज जोड़कर 23 लाख रुपये मांग रहा था। उसके पिता ने उसे दो लाख के स्थान पर चार लाख रुपये देने की बात कही।

विजय रुपये देने के लिए कुलदीप के घर चले गए। बाद में उसके पिता ने फोन पर बताया कि कुलदीप ने उससे पैसे लेकर भी इकरारनामा वापस नहीं किया। साथ ही उसे कुछ पिला दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई है। बताया गया है कि इसके बाद नितिन ने जनोला बस अड्डे पर पाया। उसने पिता को रेवाड़ी के एक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां विजय की मौत हो गई। पुलिस आरोपी कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)