National karate player in school dance teacher was raped / नेशनल कराटे प्लेयर से स्कूल में डांस टीचर ने किया रेप

Swati
0
एक नेशनल कराटे प्लेयर और बीए की छात्रा को पब्लिक स्कूल के डांस टीचर ने जबरन पोर्न फिल्म दिखाई, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया और फिर रेप किया। स्कूल की डायरेक्टर ने उसका एमएमएस बनाया। 

विरोध पर एमएमएस सोशल साइट्स पर डालने और छोटे भाई को मारने की धमकी दी। नाबालिग छात्रा के पिता ने कविनगर थाने में बुधवार को रेप और पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट लिखाई है, जिसमें डांस टीचर और स्कूल की डायरेक्टर को नामजद किया है। 

दावा है कि स्कूल की सीसीटीवी फुटेज में भी वारदात कैद है। दूसरी तरफ, स्कूल डायरेक्टर का कहना है कि छात्रा के छोटे भाई को उसका पिता फ्री में स्कूल में पढ़ाना चाहता है। बिना फीस पढ़ाने से मना किया तो उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

कराटे प्लेयर के पिता ने बताया कि उनकी बेटी (17) ने गोविंदपुरम के एक स्कूल से तीन साल पहले 10वीं पास की थी, अब बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है। वह कराटे की नेशनल-इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी है।

इस वजह से स्कूल की डायरेक्टर ने स्कूली बच्चों को समर वेकेशन के दौरान स्कूल में मार्शल आर्ट सिखाने के लिए नौकरी पर रखा था। स्कूल में माइकल नामक युवक बच्चों को डांस सिखाता है। 

आरोप है कि 31 मई 2015 को माइकल ने कराटे प्लेयर को स्कूल में पोर्न फिल्म दिखाई, विरोध जताने पर प्लेयर के छोटे भाई को जान सेे मारने की धमकी दी। इस दौरान वहां पर स्कूल की डायरेक्टर बलविंदर आ गईं। 

उन्होंने माइकल की बात मानने का दबाव प्लेयर पर बनाया और उसे एक कोल्ड ड्रिंक ऑफर की। कोल्ड ड्रिंक पीते ही वह बेहोश हो गई, होश में आई तो डांस टीचर उसके साथ रेप कर रहा था, डायरेक्टर उसका एमएमएस बना रही थी।

विरोध जताने पर डायरेक्टर ने उसे एमएमएस दिखाया और सोशल साइट्स पर अपलोड करने की धमकी देकर चुप रहने का दबाव बनाया। वह डर गई और घर पहुंचकर परिजनों को कुछ नहीं बताया।

पिता ने बताया कि छात्रा ने स्कूल में कराटे सिखाना बंद कर दिया और गुमसुम रहने लगी। 31 जुलाई को बेटे की स्कूल फीस जमा कराने वे स्कूल गए तो डायरेक्टर ने पोल खुलने के डर से उनसे कहा कि तुम्हारी बेटी के साथ जो हुआ वह गलत हुआ है। 

पूछताछ करने पर डायरेक्टर ने प्लेयर का एमएमएस और आपत्तिजनक सीसी फुटेज उन्हें दिखाई। फुटेज और एमएमएस देखकर पिता के होश उड़ गए, घर पहुंचकर उन्होंने बेटी से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। 

इसके बाद मामले की शिकायत उन्होंने कविनगर पुलिस से की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो बुधवार को एसएसपी से मिले। एसएसपी के निर्देश पर कविनगर थाने में डांस टीचर माइकल और स्कूल की डायरेक्टर बलविंदर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

डायरेक्टर बोली-स्कूल में कोई डांस टीचर नहीं
डायरेक्टर बलविंदर ने बताया कि शिकायतकर्ता की बेटी उनके स्कूल में कराटे नहीं सिखाती थी। स्कूल में कोई डांस टीचर भी नहीं है।

3 अगस्त को शिकायतकर्ता ने उनके पास एक मैसेज किया था कि ‘मैं पुलिस से शिकायत करने जा रहा हूं, क्या आप कंप्रोमाइज करना चाहती हो’। बिना फीस लिए उनके बेटे को पढ़ाने के लिए समझौता करने से इंकार किया तो उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रेप की हालिया वारदातें
8 जनवरी को विजयनगर की 10वीं की छात्रा को अगवा कर नोएडा में गैंगरेप
27 मार्र्च को विजयनगर की 10वीं की छात्रा को अगवा कर गैंगरेप की कोशिश
मई माह में कविनगर में डीयू छात्रा से गैंगरेप
अगस्त माह में ग्रेजुएशन की छात्रा से ड्राइवर ने किया रेप 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)