Dubai will be the view of the housing development plans / दुबई जैसा होगा आवास विकास की योजनाओं का नजारा

Swati
0
एंट्री गेट हो या ट्रैफिक प्लान, ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट हो या सड़क किनारे बने पार्क, आवास विकास परिषद की योजनाओं का नजारा अब दुबई की तर्ज पर दिखाई देगा।

मंडोला विहार योजना की प्लानिंग का ठेका बुर्ज खलीफा बनाने वाले हाफिज कांट्रेक्टर को देने के बाद अब अधिकारी भी दुबई का दौरा करेंगे। आगामी योजनाओं की प्लानिंग के लिए इंजीनियरों का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही दुबई के लिए रवाना होगा।

परिषद के अधीक्षण अभियंता परविंदर कुमार ने बताया कि जेई, एक्सीएन और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर तक के अधिकारियों का एक दल दुबई जाएगा। दुबई का ट्रैफिक प्लान बेहद वर्ल्ड क्लास है। 

साथ ही अधिक गर्मी होने के बावजूद ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट वहां की इमारतों को ठंडा रखता है। ऐसे में वहां के सिस्टम की पूरी जानकारी के लिए इंजीनियरों के दल को वहां भेजने की प्लानिंग हुई है। 

एक सप्ताह के दौरे पर जाने के दौरान इंजीनियर ट्रैफिक प्लान, पार्किंग सिस्टम, ग्रीनरी डेवलपमेंट और वॉटर रीचार्ज सिस्टम की स्टडी करेंगे।

मंडोला योजना में दिखेगी दुबई की झलक
अधीक्षण अभियंता परविंदर कुमार ने बताया कि मंडोला योजना की प्लानिंग के लिए दुबई के हाफिज कांट्रेक्टर को नियुक्त किया गया है। जिसके बाद योजना में ट्रैफिक सिस्टम दुबई जैसा होगा। 

ट्रैफिक सिस्टम में कहीं भी रेड लाइट्स नहीं बनाई जाएंगी। सिर्फ अंडरपास बनाए जाएंगे। साथ ही मुख्य सड़कों और रेजीडेंशियल कालोनी के बीच सर्विस रोड जरूर बनेंगी। जिससे मुख्य मार्ग पर जाम न लगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)