Naked man fell upon on woman who was standing at the school gate / महिला स्कूल गेट पर खड़ी थी तो लिपट गया नग्न युवक

Swati
0
ओमीक्रॉन फर्स्ट-ए में नग्न घूमने वाले सनकी ने एक बार फिर बुधवार सेक्टर में पहुंचकर महिला से अश्लील हरकत की। शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। सेक्टरवासियों ने पुलिस के आला अफसरों से मामले की शिकायत की है।

सनकी आरोपी ओमीक्रॉन फर्स्ट-ए, सी ब्लॉक सोसायटी के पास करीब डेढ़ माह पहले महिला, बच्ची और युवतियों को कार में खींचने का प्रयास करता था। एक महिला स्कूल गई बच्ची को लेने के लिए सेक्टर के गेट पर खड़ी थी तो आरोपी नग्नावस्था में उससे लिपट गया था।

इस मामले में सेक्टरवासियों ने ग्रेटर नोएडा कोतवाली पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद सेक्टरवासी एसपी संजय सिंह से मिले थे।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। बुधवार को फिर इसी तरह घटना हुई तो सेक्टरवासी आक्रोशित हो गए और पुलिस को फोन किया।

पीसीआर पर तैनात दो पुलिसकर्मी गए और कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। इससे नाराज सेक्टरवासियों ने सीओ अजय कुमार से बात की।

सीओ ने आश्वासन दिया कि इस प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है और पहले भी आरोपी को तलाश किया था। अब फिर से वह सामने आया है तो गंभीरता से जांच कराकर उसे पकड़ा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने आला अफसरों से बात करके चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे।

अगर इससे भी बात नहीं बनी तो जरूरत पड़ने पर थाने पर भी धरना दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा थानाप्रभारी निरीक्षक लक्ष्मी चौहान ने बताया कि इस तरह की हरकत कई बार हो चुकी है।

इस बार सेक्टर के लोगों से मिलकर आरोपी का स्केच तैयार किया जाएगा और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि जल्द पुलिस आरोपी तक पहुंच सके।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)