Small mistake took the lives of the workers / गुड़गांव में रोबोट ने ली मजदूर की जान‍?

Swati
0
जर्मनी में रोबोट से हुई मजदूर की मौत के बाद राजधानी दिल्ली के नजदीक गुड़गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां मारुति सुजुकी की वेंडर कंपनी में काम के दौरान 24 वर्षीय मजदूर की रोबोट की वजह से मौत हो गई। मामला सामने आने के बाद देश में संभवतया ऐसी पहली मौत है। मौत के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है जिसमें कंपनी प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।

गुड़गांव के आईएमटी मानेसर के सेक्टर-3ए प्लॉट नंबर 13/24 स्थित एसकेएच मेटल कंपनी मारुति सुजुकी कंपनी के लिए पेट्रोल टैंक बनाने का काम करती है। बुधवार दोपहर को शिफ्ट के दौरान प्लांट में काम कर रहा 24 वर्षीय मजदूर राम जी अचानक रोबोट एरिया में चला गया। यहां रोबोट से छेड़छाड़ के दौरान अचानक गलत दिशा में सामने आ जाने से रोबोट ने उसे मेटल प्लेट पर गिरा दिया। जिसमें उसे गंभीर चोट लग गई।


हादसे की सूचना मिलते ही प्लांट में हड़कंप मच गया। प्लांट में काम रोकते हुए घायल श्रमिक को रोबोट एरिया से निकाला गया। जिसके बाद तुरंत उसे ईएसआई अस्पताल ले जाया गया जहां आधे घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान यूपी के उन्नाव जिला के गांव मेलेराम कंवर निवासी 24 वर्षीय राम जी के रूप में हुई है। कंपनी प्लांट में वह पिछले डेढ़ साल से ठेके पर काम कर रहा था। हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन ने आनन-फानन में प्लांट बंद कर दिया है।


रोबोटिक इंजीनियर के मुताबिक रोबोट कंप्यूटराइज्ड सिस्टम पर चलते हैं। रोबोटिक एसोसिएशन ने इसकी सेफ्टी के नॉर्म्स तय किए हुए हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)