Mumbai Dad Rapes 16-year-old For A Year, Got Her Pregnant / हवसी पिता ने 16 साल की बेटी का किया बलात्कार

Swati
0
मुंबई के तिलक नगर में एक पिता ने कथित रूप से अपनी 16 साल की बेटी का बलात्कार कर उसे गर्भवती बना दिया। आरोपी 40 वर्षीय पिता दर्जी का काम करता है। मुंबई पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिड डे के अनुसार, आरोपी पिता ने अपनी बेटी का करीब एक साल से बलात्कार कर रहा था। उसके इस दुराचार का बेटी ने जब विरोध किया और अपनी मां से बताने को कहा तो उसे जान से मारने की धमकी देकर उसका मुंह बंद करा दिया।

इतना ही नहीं इस हवसी पिता को मई में एक दिन आशंका हुई कि उसकी बेटी गर्भवती है उसने उसे एक अस्पताल में ले जाकर जांच कराई जहां पर बेटी के गर्भवती होने की बात पुष्ट हो गई। इतना ही नहीं उसने अपनी करतूत को छुपाने के लिए उसने डॉक्टरों से बताया कि उसकी बेटी बालिग है और उसके पति की मौत हो गई थी।
मामले पर तिलक नगर पुलिस ने बताया है कि किशोरी अब सात महीने की गर्भवती है। उन्होंने बताया आरोपी तिलक नगर के झोपड़ पट्टी इलाके में किराए पर रहता है। मकान मालिक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे इस बारे में ध्यान नहीं गया कि बच्ची गर्भवती है।

पीड़ित लड़की और उसके दो छोटे भाई पिता के साथ रहते हैं। वहीं आरोपी की पत्‍नी जनवरी में ही उससे अलग हो गई थी और इससे पहले आरोपी की एक और बीवी उसे छोड़कर चली गई थी। बताते हैं कि आरोपी के दो बीवियों से आठ बच्चे हैं।

मकान मा‌लिक को धीरे-धीरे जब किशोरी के गर्भवती होने की खबर पता चली तो उसने आरोपी का मकान छोड़कर कहीं और जाने के लिए कहा साथ ही उसने एक एनजीओ को लड़की की देखरेख करने के लिए कहा जिसके बाद एनजीओ ने पीड़िता से पूछताछ के बाद उसके पिता के खिलापु पुलिस में मामला दर्ज कराया। तिलक नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)