Wife did not veil then young man attempt to suicide / पत्नी ने घूंघट नहीं किया तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम

Swati
0
एक युवक ने बिना घूंघट के गलियों में पत्नी के निकलने से तंग होकर उठाया खौफनाक कदम। मामला ह‌रियाणा के भूना के फतेहाबाद रोड का है। यहां एक युवक ने बिना घूंघट के गलियों में पत्नी के निकलने से तंग होकर 11 हजार वोल्टेज की सप्लाई लाइन को पकड़ लिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में दाखिल करवाया है, जहां वह जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय ओमप्रकाश की शादी करीब दो साल पहले रतिया की सोमता नामक युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही सोमता ने घूंघट निकालने की प्रथा को बंद कर दिया। जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच कई दिनों से कहासुनी व झगड़े हो रहे थे।

ओमप्रकाश का आरोप है कि बुजुर्गों के सामने नंगे सिर उसकी पत्नी घूमती है जिससे पड़ोस के लोग उस पर ताने मारते हैं। बार-बार समझाने के बाद भी उसकी पत्नी जिद पर अड़ी हुई थी। मंगलवार को बस्ती की गली में ही सोमता को बिना घूंघट देख ओमप्रकाश का खून उबल गया और उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए 11 हजार वोल्टेज की तार को छू लिया।

घटना के तुरंत बाद परिजनों व बस्ती के लोगों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में ओमप्रकाश के भाई राजेश कुमार, हरविन्द्र सिंह व चचेरा भाई राजु ने बताया कि सोमता बिना घूंघट के ही गलियों में घूमती रहती थी।

जिससे तंग आकर उसके पति ने बिजली के तार छूए हैं। इस संबंध में पुलिस बीट इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर ओमप्रकाश ने बिजली के तार छूए हैं। जिसे करंट आने के कारण घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया है। ब्यान देने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)