औद्योगिक शहर को मेट्रो का तोहफा रक्षाबंधन पर मिल सकता है। कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की सशर्त हरी झंडी मिल जाने के बाद डीएमआरसी छोटी मोटी खामियों को दूर कर इस माह के अंत तक ट्रैक को आम जनता के लिए खोलने की तैयारियों में जुटा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो के हाथों नई मेट्रो लाइन की शुरुआत की चर्चा और तेज हो गई है। भाजपाईयों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बदरपुर-एस्कॉर्ट्स-मुजेसर मेट्रो ट्रैक पूर्ण हो चुका है।
10 से 12 अगस्त के दौरान तीन दिवसीय निरीक्षण के दौरान सीएमआरएस आरके कर्दम ने स्टेशनों पर विकलांगों के लिए रैंप, सही आकार और उचित जगहों पर साइन बोर्ड लगाने सहित कई आपत्तियां दर्ज की थीं।
14 अगस्त को उन्होंने इस शर्त के साथ डीएमआरसी को एनओसी जारी की थी कि आम जनता के लिए यातायात चालू करने से पहले इन सभी खामियों को दूर कर लिया जाए।
एनओसी मिलने के बाद डीएमआरसी अधिकारी इन खामियों को दूर करने में जुटे हैं। इसके अलावा स्टेशनों पर रह गए छोटे मोटे काम भी तेजी से पूर्ण किए जा रहे हैं।
डीएमआरसी सूत्रों के मुताबिक रक्षाबंधन से पहले बदरपुर-एस्कॉर्ट्स-मुजेसर ट्रैक पर मेट्रो को हरीझंड़ी दिखा दी जाएगी। सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 26 अगस्त तक विदेश दौरे पर हैं उनके लौटने के बाद किसी भी दिन लोकार्पण किया जा सकता है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे से वापस आ चुके हैं।
फरीदाबाद को प्रधानमंत्री के हाथों मेट्रो का तोहफा मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री खुद प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर चुके हैं।
डीएमआरसी प्रवक्ता ने बताया कि बदरपुर-एस्कॉर्ट्स-मुजेसर रूट की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं, जल्द ही इस पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो के हाथों नई मेट्रो लाइन की शुरुआत की चर्चा और तेज हो गई है। भाजपाईयों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बदरपुर-एस्कॉर्ट्स-मुजेसर मेट्रो ट्रैक पूर्ण हो चुका है।
10 से 12 अगस्त के दौरान तीन दिवसीय निरीक्षण के दौरान सीएमआरएस आरके कर्दम ने स्टेशनों पर विकलांगों के लिए रैंप, सही आकार और उचित जगहों पर साइन बोर्ड लगाने सहित कई आपत्तियां दर्ज की थीं।
14 अगस्त को उन्होंने इस शर्त के साथ डीएमआरसी को एनओसी जारी की थी कि आम जनता के लिए यातायात चालू करने से पहले इन सभी खामियों को दूर कर लिया जाए।
एनओसी मिलने के बाद डीएमआरसी अधिकारी इन खामियों को दूर करने में जुटे हैं। इसके अलावा स्टेशनों पर रह गए छोटे मोटे काम भी तेजी से पूर्ण किए जा रहे हैं।
डीएमआरसी सूत्रों के मुताबिक रक्षाबंधन से पहले बदरपुर-एस्कॉर्ट्स-मुजेसर ट्रैक पर मेट्रो को हरीझंड़ी दिखा दी जाएगी। सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 26 अगस्त तक विदेश दौरे पर हैं उनके लौटने के बाद किसी भी दिन लोकार्पण किया जा सकता है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे से वापस आ चुके हैं।
फरीदाबाद को प्रधानमंत्री के हाथों मेट्रो का तोहफा मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री खुद प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर चुके हैं।
डीएमआरसी प्रवक्ता ने बताया कि बदरपुर-एस्कॉर्ट्स-मुजेसर रूट की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं, जल्द ही इस पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।
