सैकड़ों बेरोजगार सोमवार को दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर एक कंपनी के खिलाफ ठगी की शिकायत करने सेक्टर-20 थाने पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुर कर दी।
एएसपी विजय ढुल ने बताया कि सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र में अट्टा स्थित राम पैलेस में एसके एंटरप्राइजेस के नाम पर कंपनी चल रही थी। कंपनी ने दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से 70 से 75 हजार रुपये ले लिए।
सोमवार को इन लोगों को शाम की फ्लाइट से दुबई जाना था। उससे पहले ही इनके मोबाइल पर टिकट रद्द होने का मैसेज आ गया, जिसे देखकर इनके होश उड़ गए।
जब इन लोगों ने उक्त कंपनी के बारे में पता किया तो वहां ताला जड़ा था। कंपनी संचालक या किसी भी कर्मचारी से संपर्क नहीं हो पाया। कंपनी संचालक का नंबर भी नहीं लग रहा था।
फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलने के बाद इन लोगों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। बताया जाता है, कि कंपनी ने 300 से ज्यादा बेरोजगारों को ठगी का शिकार बनाते हुए करोड़ो रुपये ठग लिए हैं। इस मामले में पुलिस ने कंपनी के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कंपनी का संचालक व अन्य कर्मचारी फरार चल रहे हैं। विजय ढुल का कहना है, कि दबिस देने के लिए टीमें बना दी गई हैं। जल्द ही आपरोरियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एएसपी विजय ढुल ने बताया कि सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र में अट्टा स्थित राम पैलेस में एसके एंटरप्राइजेस के नाम पर कंपनी चल रही थी। कंपनी ने दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से 70 से 75 हजार रुपये ले लिए।
सोमवार को इन लोगों को शाम की फ्लाइट से दुबई जाना था। उससे पहले ही इनके मोबाइल पर टिकट रद्द होने का मैसेज आ गया, जिसे देखकर इनके होश उड़ गए।
जब इन लोगों ने उक्त कंपनी के बारे में पता किया तो वहां ताला जड़ा था। कंपनी संचालक या किसी भी कर्मचारी से संपर्क नहीं हो पाया। कंपनी संचालक का नंबर भी नहीं लग रहा था।
फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलने के बाद इन लोगों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। बताया जाता है, कि कंपनी ने 300 से ज्यादा बेरोजगारों को ठगी का शिकार बनाते हुए करोड़ो रुपये ठग लिए हैं। इस मामले में पुलिस ने कंपनी के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कंपनी का संचालक व अन्य कर्मचारी फरार चल रहे हैं। विजय ढुल का कहना है, कि दबिस देने के लिए टीमें बना दी गई हैं। जल्द ही आपरोरियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
