रबूपुरा कस्बे से मंगलवार देर शाम एक युवक का रहस्यमय हालात में अपहरण हो गया। आरोप है कि युवक को करीब पांच किलोमीटर दूर जंगल में बदमाश छोड़ गए और वह अपनी ससुराल में जा पहुंचा।
उधर,पीड़ित की यह कहानी पुलिस के गले से नहीं उतर रही है और वो मामले को संदिग्ध मान रही है। हालांकि अफसर जल्द ही अपहरण कांड का खुलासा करने का दावा भी कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम बिलोचान मोहल्ला निवासी शौकीन रबूपुरा-फलैदा मार्ग की ओर घूमने गया था और रास्ते से ही कार सवार चार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का प्रतीत हो रहा है क्योंकि आरोपी बार-बार बयान बदल रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि वह परिजनों और पत्नी को डराना चाहता था इसलिए उसने ऐसा किया है।
उनका यह भी कहना है कि फोन की कॉल डिटेल और अन्य सुबूत जुटाया जा रहा है। अगर सही में अपहरण हुआ है तो बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। यदि मामला फर्जी निकला तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर,पीड़ित की यह कहानी पुलिस के गले से नहीं उतर रही है और वो मामले को संदिग्ध मान रही है। हालांकि अफसर जल्द ही अपहरण कांड का खुलासा करने का दावा भी कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम बिलोचान मोहल्ला निवासी शौकीन रबूपुरा-फलैदा मार्ग की ओर घूमने गया था और रास्ते से ही कार सवार चार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया।
अपहरण की सूचना पीड़ित ने अपने मोबाइल से पिता को दी तो बदमाशों ने फोन छीनकर उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया। करीब चार-पांच घंटे बाद शौकीन ने फिर अपने पिता को फोन से सूचना दी कि बदमाश उसे करीब चार किलोमीटर दूर जंगल में छोड़ गए थे और वह वहां से अपनी ससुराल धनपुरा पहुंच गया है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का प्रतीत हो रहा है क्योंकि आरोपी बार-बार बयान बदल रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि वह परिजनों और पत्नी को डराना चाहता था इसलिए उसने ऐसा किया है।
उनका यह भी कहना है कि फोन की कॉल डिटेल और अन्य सुबूत जुटाया जा रहा है। अगर सही में अपहरण हुआ है तो बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। यदि मामला फर्जी निकला तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
