कान के हिस्से को पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू की। महिला की पहचान सुमित्रा (बदला नाम, 32) के रूप में हुई। वह पति और दो बच्चों व सास के साथ रानीबाग में रहती है।
सुमित्रा की शादी के 10 साल हो गए हैं। सुमित्रा ने पुलिस को बताया कि उसके पति शराब पीने के आदी हैं। वह बाहर से शराब पीकर घर आते हैं और झगड़ा करते हैं।
पति की इस आदत को छुड़ाने के लिए सुमित्रा ने उसे घर में ही शराब पीने की इजाजत दे दी। पति ने दो दिन घर में शराब पी। लेकिन 4 अगस्त को वह घर से बाहर चला गया।
दोपहर 3:15 बजे वह शराब पीकर घर आया। पूछने पर दंपति के बीच कहासुनी होने लगी। इसी दौरान पति ने उसके कान को दांत से दबा लिया और तब तक दबाए रखा जब तक उसका कान कटकर अलग नहीं हो गया।
वह चीख पुकार करती रही, लेकिन आरोपी ने न ही उसे अस्पताल पहुंचाया और न ही सुमित्रा को अपने परिजनों के पास फोन करने दिया। आरोप है कि घटना के बाद सास ने बेटे को भाग जाने के लिए कहा।
वह सुमित्रा का फोन भी लेकर फरार हो गया। उसने किसी तरह घर में पड़े पति के फोन ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने घर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया।
रानीबाग में पति की शराब पीने की आदत को छुड़ाने का प्रयास करना एक महिला को भारी पड़ गया। महिला के टोकने पर शराबी पति ने दांत से महिला का कान चबा डाला।
वहशी पति ने तब तक उसे नहीं छोड़ा जब तक महिला का कान कटकर अलग नहीं हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। रानीबाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गत 4 अगस्त को भगवान महावीर अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि झगड़े के दौरान एक युवक ने अपनी पत्नी का कान काट लिया है। पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पता चला कि महिला का कान जुड़ नहीं सकता।
