Often raped and then burnt with cigarettes Private Parts / एक महीने तक छात्रा से गैंगरेप, सिगरेट से जलाते रहे निजी अंग

Swati
0
जीटीबी एंक्लेव इलाके में 12वीं कक्षा की छात्रा को अगवा कर एक माह से अधिक दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा के एक जानकार ने उसे अगवा कर वारदात को अंजाम दिया।

वारदात के दौरान आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने वेश्यावृत्ति तक करवाने के आरोप लगाए।

परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस से शिकायत करने पर कोई खास कार्रवाई नहीं की गई। परिवार ने अपने प्रयासों से छात्रा को नोएडा से बरामद कर लिया। अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कराने की बात कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक सलमा (17)(बदला हुआ नाम) परिवार के साथ जीटीबी एंक्लेव में रहती है। इसके पिता का गांधी नगर में गारमेंट्स का कारोबार है। सलमा नजदीक के एक स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है।

गत 12 जून को वह घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली। इस बीच एक जानकार साहिल उसे बहला-फुसलाकर अज्ञात जगह ले गया। आरोप है कि साहिल व तीन-चार अन्य लोगों ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया।

आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। सलमा को बंधक बनाकर रखा गया। इधर परिवार ने किशोरी के अपहरण का मामला जीटीबी एंक्लेव थाने में दर्ज करा दिया।

27 जून को किसी तरह सलमा आरोपियों के चंगूल से छुटकर अपने घर पहुंच गई। उसने परिजनों को सारी बात बताई। अश्लील वीडियो आरोपियों के पास होने की बात से परिवार डर गया।

इधर आरोपियों ने 29 जून को दुबारा धोखे से अश्लील वीडियो वापस देने का झांसा देकर दुबारा सलमा को अगवा कर लिया। आरोपी उसे नोएडा में अज्ञात स्थान पर ले गए।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उससे वेश्यावृत्ति भी कराई गई। 22 जुलाई को एक दंपति की मदद से सलमा को उसके परिजनों ने खुद मुक्त कराया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सलमा ने यहां तक आरोप लगाए कि उसके प्राइवेट पार्ट्स को सिगरेट से दागा गया।

30 जुलाई को पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को बेहद साधारण तरीके से लिया। जबकि उनकी� बच्ची के साथ जुल्म हुए। अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कराने की बात कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)