राजेंद्र नगर इलाके में सीसीटीवी से बचने के लिए एक चोर कालिख पोतकर एटीएम में चोरी करने पहुंच गया। गार्ड को इस बात की भनक लग गई और उसने बाहर से शटर गिराकर उसे दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक गोंडा जिले के रहने वाले सुशील सिंह की तैनाती राजेंद्र नगर स्थित एक्सेस बैंक में है। 4 अगस्त की सुबह वह बैंक के भीतर फ्रेश होने गया था।
जब वह वापस आया तो एक व्यक्ति ने बताया कि एक युवक चेहरे पर कपड़ा बांधकर एटीएम में गया है। सुशील एटीएम के पास गया तो उसने देखा कि युवक एटीएम खोल रहा था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम में बंद युवक को बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया। युवक की पहचान गांव मैदणी गढ़वाल निवासी विजय सिंह के रूप में हुई।
पूछताछ में युवक ने बताया कि एटीएम में रिजेक्ट होने वाले नोट एक बॉक्स में चले जाते हैं। वह उस बॉक्स को खोलकर उसमें से रुपये निकाल लेता है। हालांकि उसने पुलिस को यह नहीं बताया कि अब तक कितनी वारदात को अंजाम दे चुका है।
जानकारी के मुताबिक गोंडा जिले के रहने वाले सुशील सिंह की तैनाती राजेंद्र नगर स्थित एक्सेस बैंक में है। 4 अगस्त की सुबह वह बैंक के भीतर फ्रेश होने गया था।
जब वह वापस आया तो एक व्यक्ति ने बताया कि एक युवक चेहरे पर कपड़ा बांधकर एटीएम में गया है। सुशील एटीएम के पास गया तो उसने देखा कि युवक एटीएम खोल रहा था।
सुशील को देखकर युवक पीछे मुड़ा। सुशील ने देखा कि युवक ने अपने चेहरे पर कालिख पोत रखी है। उसने तुरंत एटीएम के शटर को बंद कर दिया। हालांकि युवक सुशील को बताता रहा कि वह एटीएम ठीक करने वाला है, लेकिन सुशील ने चोर पकड़े जाने की सूचना पुलिस को दे दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम में बंद युवक को बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया। युवक की पहचान गांव मैदणी गढ़वाल निवासी विजय सिंह के रूप में हुई।
पूछताछ में युवक ने बताया कि एटीएम में रिजेक्ट होने वाले नोट एक बॉक्स में चले जाते हैं। वह उस बॉक्स को खोलकर उसमें से रुपये निकाल लेता है। हालांकि उसने पुलिस को यह नहीं बताया कि अब तक कितनी वारदात को अंजाम दे चुका है।
