दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नगालैंड के एक आतंकी को दबोचा है। आरोपी की पहचान नगमसिनलंग पनमई (49) के रूप में हुई है। पनमई एनएससीएन (नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड) खापलांग संगठन का आतंकी है।
पनमई अपने संगठन में सेल्फ स्टाइड (खुद की बनाई हुई सरकार) डिप्टी होम मिनिस्टर, हेल्थ मिनिस्टर और पॉलिटिकल एडवाइजर है। पनमई भारतीय सेना की गुप्त सूचनाएं भी जुटाता था।
पुलिस की मानें तो खापलांग संगठन में यह चेयरमैन के बाद दूसरे नंबर पर आता है। पुलिस ने इसके पास से पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और सात सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी की सूचना मणिपुर पुलिस को भी दे दी है।
पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि उनकी टीम को मणिपुर पुलिस से सूचना मिली थी कि खापलांग संगठन का मुख्य सदस्य पनमई दिल्ली में छुपकर कहीं रह रहा है।
सूचना मिलने के बाद स्पेशल सेल ने इसकी तलाश के प्रयास शुरू कर दिए। इस बीच सोमवार को पुलिस को खबर मिली कि पनमई अपने किसी साथी से मिलने लोधी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में आने वाला है।
सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को ऑटो से उतरते ही दबोच लिया। आरोपी के पास से फोन, सिम और लैपटॉप बरामद कर लिए। आरोपी ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के महिपालपुर में छुपकर रह रहा था।
सूचना मिलने के बाद स्पेशल सेल ने इसकी तलाश के प्रयास शुरू कर दिए। इस बीच सोमवार को पुलिस को खबर मिली कि पनमई अपने किसी साथी से मिलने लोधी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में आने वाला है।
सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को ऑटो से उतरते ही दबोच लिया। आरोपी के पास से फोन, सिम और लैपटॉप बरामद कर लिए। आरोपी ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के महिपालपुर में छुपकर रह रहा था।
