Six women gang doing major incidents in Delhi Metro / छह महिलाओं का गैंग दिल्ली मैट्रो में करता था बड़ी वारदातें

Swati
0
कश्मीरी गेट मेट्रो थाना पुलिस ने मेट्रो ट्रेन में चोरी करने वाली महिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से पुलिस ने 95 हजार रुपये बरामद किए हैं। जिसे गैंग ने एक� महिला यात्री से चुराए थे। मेट्रो पुलिस उपायुक्त जीतेंद्र मणि ने बताया कि किरण चड्ढा मानसरोवर गार्डन में रहती है।

गत 11 जुलाई को किरण मेट्रो में यात्रा कर रही थी। जब वह चावड़ी बाजार स्टेशन पर उतरी तो उसके बैग से 1.30 लाख रुपये गायब थे। उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की।

कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें पुलिस ने किरण के पास कई महिलाओं को देखा।

किरण ने एक महिला पर चोरी करने का शक जताया। छानबीन में पता चला कि उस महिला का नाम कविता है और वह शादीपुर में रहती है। कविता महिलाओं की गिरोह के साथ मेट्रो में चोरी की वारदात को अंजाम देती है।

17 अगस्त को कश्मीरी गेट थाना प्रभारी अमलेश्वर राय को सूचना मिली कि कविता गिरोह के साथ चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर आने वाली है।

जहां पहले से सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कविता समेत छह महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। उनके निशानदेही पर पुलिस ने 95 हजार रुपये बरामद कर लिए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़ी गई अन्य महिलाओं की पहचान अनिता, इमला, इंदू, लक्ष्मी और कमला के रूप में र्हुई है। सभी शादीपुर इलाके में रहती हैं।

महिला गिरोह मेट्रो में यात्रा करने वाली महिलाओं के बैग से छोटा पर्स निकाल लेती थीं, जिसमें महिलाएं कैश रखती हैं। पुलिस इनसे अन्य वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)