आप शनिवार को पुरानी दिल्ली व नई दिल्ली इलाके की ओर डीटीसी बस में आने की योजना बना रहे हैं तो जरा ध्यान से। 69वें जश्न-ए-आजादी पर कार्यक्रम व परेड के चलते पुरानी व नई दिल्ली की ओर आने वाली सौ से अधिक डीटीसी व नारंगी बसों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।
डीटीसी प्रबंधन के मुताबिक, आजादी के जशभन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले में झंड़ा फहराएंगे।
कार्यक्रम व परेड़ के चलते राजधानी समेत एनसीआर के विभिन्न इलाके से पुरानी दिल्ली व नई दिल्ली की ओर आने-जाने वाली बस रूट डायवर्ट के चलते अन्य इलाकों से गुजरेंगी। यह व्यवस्था शनिवार� सुबह 5 से 9 बजे तक लागू रहेगी।
लोथियन रोड छत्ता रेल से कश्मीरी गेट, यमुना बाजार रोड रिंग रोड से जाट फौजी धर्मशाला, सुभाष मार्ग छत्ता रेल से दिल्ली गेट, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, रिंगरोड निजामुद्दीन ब्रिज से नार्थ लूप बस अड्डा, सी हेक्सागन रोड, शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, कोपरनिक्स मार्ग, पंडारा रोड, राजपथ, अकबर रोड, तिलक मार्ग, सिकन्दरा रोड, भगवानदास मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग तक, विकास मार्ग, दिल्ली सचिवालय लूप तक, कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड से सी हेक्सागन मार्ग तक,अशोका रोड, विंडसरप्लेस से सी-हेक्सागन मार्ग तक सुबह पांच से नौ बजे तक बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
बस मार्ग में बदलाव
- मथुरा रोड से बस अड्डा जाने वाली बसें सराय काले खां पर समाप्त होगी, वापसी अपने गंतव्य पर जाएंगी।
- नेशनल हाइवे नं.-8 से बस अड्डा जानेवाली बसें धौलाकुआं से रिंग रोड आजाद पुर होकर जाएगी।
- एएलटी गाजियाबाद की बसें शिवाजी स्टेडियम से सुबह 9 बजे के बाद ही चलेंगी।
बस मार्ग में बदलाव
- मथुरा रोड से बस अड्डा जाने वाली बसें सराय काले खां पर समाप्त होगी, वापसी अपने गंतव्य पर जाएंगी।
- नेशनल हाइवे नं.-8 से बस अड्डा जानेवाली बसें धौलाकुआं से रिंग रोड आजाद पुर होकर जाएगी।
- एएलटी गाजियाबाद की बसें शिवाजी स्टेडियम से सुबह 9 बजे के बाद ही चलेंगी।
रेलवे स्टेशन, बस अड्डा जाने वाली बसें टीटी पोस्ट, गांधी नगर पुस्ता, शास्त्री पार्क, नया बस अड्डा पुल होकर बस अड्डा व मोरी गेट पर समाप्त होंगी तथा वापस भी इसी वाया से आएगी।
- कनाट प्लेस, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पश्चिमी दिल्ली व केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें टीटी पोस्ट पर समाप्त होंगी, वापसी अपने गंतव्य पर जाएगी।
- विकास मार्ग से दक्षिणी दिल्ली की ओर जाने वाली बसें मदर डेरी नेशनल हाईव नं0-24� ,रोड ब्रिज, सराय काले खां, आश्रम, निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन होकर परिचालित होंगी।
- कनाट प्लेस, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पश्चिमी दिल्ली व केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें टीटी पोस्ट पर समाप्त होंगी, वापसी अपने गंतव्य पर जाएगी।
- विकास मार्ग से दक्षिणी दिल्ली की ओर जाने वाली बसें मदर डेरी नेशनल हाईव नं0-24� ,रोड ब्रिज, सराय काले खां, आश्रम, निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन होकर परिचालित होंगी।
पूर्वी दिल्ली से नया बस अड्डा पुल होकर रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद को जाने वाली बसें आईएसबीटी अड्डा, बुलवर्ड रोड पर समाप्त होंगी व यही से वापस जाएंगी।
रूट 447 की बस वजीराबाद की तरफ� से आते समय चंदगी राम अखाड़ा रेड लाइट से दांए मुड़कर आईपी कॉलेज, लुडलो कैसल (श्याम नाथ मार्ग) आने वाली बसें, बस अड्डा, बुलवर्ड रोड पर समाप्त हो जाएंगी तथा वापसी में रिंग रोड़ से होकर वापिस जाएंगी।
इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। रिहर्सल के चलते कुछ मार्ग बंद रहेंगे। कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक केसुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं।
रूट 447 की बस वजीराबाद की तरफ� से आते समय चंदगी राम अखाड़ा रेड लाइट से दांए मुड़कर आईपी कॉलेज, लुडलो कैसल (श्याम नाथ मार्ग) आने वाली बसें, बस अड्डा, बुलवर्ड रोड पर समाप्त हो जाएंगी तथा वापसी में रिंग रोड़ से होकर वापिस जाएंगी।
इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। रिहर्सल के चलते कुछ मार्ग बंद रहेंगे। कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक केसुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं।
