in trains would like airplane Vacuum Pressure toilets / हवाई जहाज की तरह ही ट्रेनों में भी होगा वैक्यूम प्रेशर टॉयलेट

Swati
0
दिल्ली के स्टेशनों पर आपको हवाई जहाज की तरह शौचालय की सुविधा मिलेगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जल्द ही एयरक्राफ्ट मॉडल का वैक्यूम प्रेशर क्लीनर शौचालय देखने को मिलेगा।

पायलेट प्रोजेक्ट ठीक रहा तो इस तरह के शौचालय ट्रेन में भी लगेंगे। हवाई जहाज में जिस तरह के शौचालय होते हैं, उसी तरह के शौचालय की सुविधा रेलवे यात्रियों को भी मिलेगी।

रेलवे प्रशासन ने अमेरिका की एक कंपनी को इसका ठेका दिया है। स्टेशनों पर लगा यह शौचालय अगर यात्रियों को पसंद आया तो ट्रेन के कोच में भी इसकी सुविधा दी जाएगी।

दिल्ली मंडल के प्रबंधक अरुण अरोड़ा ने बताया कि इसका प्रयोग पहली बार नई दिल्ली के प्लेटफार्म नंबर दो पर किया जाएगा। अगले पंद्रह दिन के भीतर कंपनी दो शौचालयों की ट्रायल बेसिस पर शुरुआत करने वाली है।

पायलेट प्रोजेक्ट सफल रहा तो कुछ ट्रेनों में भी इसे शुरू किया जाएगा। रेलवे सूत्रों का कहना है कि कंपनी इस तरह के शौचालय का ट्रायल रन ट्रेन में ही करना चाहती थी, लेकिन रेलवे प्रशासन ने शर्त रखी कि इसका प्रयोग पहले स्टेशन से शुरू होना चाहिए।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर इस तरह के शौचालय का इस्तेमाल ट्रेनों में होने लगे तो रेलवे ट्रैक की लाइफ बढ़ जाएगी। गंदगी से पटरियों में जंग लग जाता है, जिससे कारण जल्द ही ट्रैक खराब हो जाता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)