दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर ट्रैफिक के सुचारु संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। समारोह में पहुंचने के लिए लोगों को कोई परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है।
14 अगस्त की आधी रात से ही बॉर्डरों पर वाहनों की विशेष चेकिंग शुरू हो जाएगी। सिटी बसें सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह स्वतंत्रता दिवस समारोह में आने के लिए सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था मेट्रो आदि का प्रयोग करें।
लोगों की सुविधा के लिए साइनेज लगाए जाएंगे।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) संदीप गोयल के मुताबिक शनिवार को सुबह 5 से 9 बजे तक कई मार्ग आम यातायात के लिए बंद रहेंगे।
ये मार्ग हैं - नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छाता रेल), लोथियन रोड (जीपीओ दिल्ली से छाता रेल), एसपी मुखर्जी मार्ग (एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक), चांदनी चौक (फाउंटेशन से रेड फोर्ट चौक), न्यू दरियागंज रोड (रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग) व लिंक रोड (एस्लेंडे रोड से नेताजी सुभाष मार्ग)। इन मार्गों पर केवल लेबल लगे हुए वाहनों को आवाजाही की अनुमति होगी।
ये मार्ग हैं - नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छाता रेल), लोथियन रोड (जीपीओ दिल्ली से छाता रेल), एसपी मुखर्जी मार्ग (एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक), चांदनी चौक (फाउंटेशन से रेड फोर्ट चौक), न्यू दरियागंज रोड (रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग) व लिंक रोड (एस्लेंडे रोड से नेताजी सुभाष मार्ग)। इन मार्गों पर केवल लेबल लगे हुए वाहनों को आवाजाही की अनुमति होगी।
ऐसे जा सकते हैं लालकिला
मेट्रो का प्रयोग कर चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पहुंचकर लालकिला तक पहुंच सकते हैं। अपने निजी वाहनों से जाने वाले लोग आईएसबीटी के पास गोखले मार्केट, मोरी गेट और कश्मीरी गेट में वाहन पार्क कर लालकिला जा सकते हैं। इसके अलावा लोग जीपीओ और छाता रेल से लालकिला जाने के लिए शटल बस सेवा का प्रयोग कर सकते हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह सुबह 5:30 बजे तक लालकिला पहुंच जाएं।
दक्षिण दिल्ली से मदर टेरेसा क्रेसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, रानी झांसी रोड, पुल डूफ्फरीन, एसपी मुखर्जी मार्ग होकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं।
अन्य दिशाओं से रिंग रोड, के ला घाट रोड, जोरावर सिंह मार्ग, मोरी गेट, पुल डुफरीन व एसपी मुखर्जी मार्ग होकर जा सकते हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए कोई बाधा नहीं है।
दक्षिण व नई दिल्ली से आईएसबीटी जाने के लिए मदर टेरेसा क्रेसेंट रोड, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, रानी झांसी रोड व बुलवर्ड रोड होकर जा सकते है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व जेपीएन अस्पताल जाने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। �
अस्पताल कैसे जाएं
जेपीएन अस्पताल जाने के लिए कहीं भी प्रतिबंध नहीं है। कस्तूरबा अस्पताल जाने के लिए अजमेरी गेट, अजमेरी बाजार, चौक हौजकाजी, चावड़ी बाजार, बरशाबुल्लहा मार्ग और उर्दू बाजार होकर जा सकते हैं।
अन्य दिशाओं से रिंग रोड, के ला घाट रोड, जोरावर सिंह मार्ग, मोरी गेट, पुल डुफरीन व एसपी मुखर्जी मार्ग होकर जा सकते हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए कोई बाधा नहीं है।
दक्षिण व नई दिल्ली से आईएसबीटी जाने के लिए मदर टेरेसा क्रेसेंट रोड, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, रानी झांसी रोड व बुलवर्ड रोड होकर जा सकते है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व जेपीएन अस्पताल जाने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। �
अस्पताल कैसे जाएं
जेपीएन अस्पताल जाने के लिए कहीं भी प्रतिबंध नहीं है। कस्तूरबा अस्पताल जाने के लिए अजमेरी गेट, अजमेरी बाजार, चौक हौजकाजी, चावड़ी बाजार, बरशाबुल्लहा मार्ग और उर्दू बाजार होकर जा सकते हैं।
