IAS exam in nine centers in Noida / IAS : 23 को नोएडा में नौ केंद्रों पर होगी परीक्षा

Swati
0
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा 23 अगस्त को नोएडा के नौ केंद्रों पर होगी। परीक्षा के आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है।

इसमें 3414 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रश्नपत्रों को ट्रेजरी में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखवा गया है। अपर जिलाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक दो पारियों में होगी।

परीक्षा नोएडा सेक्टर 11 स्थित मॉडर्न स्कूल, रामाज्ञा, विश्वभारती, नेहरू इंटर कॉलेज, रेडीएट एकेडमी, इंडस वैली, बाल भारती, समरविल और राजकीय इंटर कॉलेज में होगी। प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोन मजिस्ट्रेट और मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। 

लेखपाल के लिए 25 हजार देंगे परीक्षा

जिले में 15 लेखपाल पदों के लिए 25100 छात्रों ने आवेदन किया है। परीक्षा दो पारियों में होंगी। ग्रेटर नोएडा शहर में स्कूल और कॉलेजों में केंद्र बनाए गए हैं। 

ग्रेटर नोएडा शहर के केशराम इंटर कॉलेज हबीबपुर, अमीचंद इंटर कॉलेज कासना, आईईसी कॉलेज, ईशान, गलगोटिया कॉलेज, एनआईएमटी, हरलाल, जीएल बजाज समेत 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की तारीख जल्द घोषित होगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)