GDA to the removal of 50 million 2BHK flats. /जीडीए ने निकाले अब 50 लाख में टू बीचएके फ्लैट

Swati
0
32 लाख रुपये में न बिकने वाले फ्लैट्स को अब जीडीए 50 लाख में बेचने की तैयारी कर रहा है। जीडीए की मधुबन-बापूधाम में फ्लैट्स की स्कीम में 20 अगस्त से आवेदन शुरू होंगे।

जीडीए के प्रभारी उपाध्यक्ष रवींद्र गोडबोले की अध्यक्षता में बैठक में योजना के 1318 फ्लैट्स की स्कीम को रीलांच करने पर मुहर लग गई। स्कीम के विभिन्न श्रेणियों वाले टू और थ्री बीएचके फ्लैट्स के लिए 30 सितंबर तक� आवेदन होंगे। 

स्कीम के फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 50.58 लाख रुपये निर्धारित की गई है। थ्री बीएचके विद स्टडी फ्लैट की कीमत 69.42 लाख रुपये होगी।

मधुबन-बापूधाम में बने 16 मंजिला टावर में यह फ्लैट्स होंगे। जीडीए अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि 20 अगस्त से शुरू होकर स्कीम 30 सितंबर तक चलेगी।

कलक्ट्रेट मल्टीलेवल पार्किंग का डिजाइन बदला
अक्तूबर में शुरू होने जा रही कलक्ट्रेट मल्टीलेवल पार्किंग को जीडीए अधिकारियों ने फाइनल रूप देना शुरू कर दिया है। इसके चलते पार्किंग की डिजाइन में परिवर्तन किया गया है।

अब पार्किंग में एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग बनाए जाएंगे। इससे पूर्व दोनों के लिए एक ही गेट बनाया गया था। वाहनों की बड़ी संख्या को देखते हुए जीडीए अधिकारियों ने दो अलग-अलग गेट बनाने का फैसला लिया है।

कलक्ट्रेट, पुलिस, विकास भवन, जनसुविधा केंद्र आदि जगहों पर आने वाले लोग कलक्ट्रेट परिसर या उसके बाहर बनी रोड्स पर वाहन खड़े करते हैं। इस कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है।

जीडीए वीसी विजय यादव ने कलक्ट्रेट में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का काम हर हाल में 30 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जीडीए अधिकारी पार्किंग का निर्माण समय पर पूरा कराने में जुट गए हैं।

पार्किंग में करीब 300 से अधिक वाहन खड़े किए जा सकेंगे। जीडीए चीफ इंजीनियर वीके गोयल ने बताया कि पार्किंग में एंट्री और एग्जिट गेट एक ही होने से गेट पर वाहनों के फंसने की आशंका है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)