Delhi university student ritu agarwal reaches in top four position in voice of india show / कोच से खाई ऑन कैमरा डांट, अब जीत रहीं है देश का दिल

Swati
0
5 साल की उम्र से ही गाना गाने की शुरूआत करने वाली रितु अग्रवाल एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे सिंगिंग रिएलिटी शो द वॉयस ऑफ इंडिया की प्रतियोगी के रूप में लोगों के बीच पहचान बना रही हैं।



सु्निधि चौहान को अपना आ‌इडल मानने वालीं रितु को पहली बार उनके सामने इंडियन आइडल के ऑडिशन में गाने का मौका मिला था।

पहली ही बार में रितु को सुनिधि ने बहुत पसंद किया था लेकिन कम उम्र होने के चलते वो सेलेक्ट नहीं हो पाईं थीं।

गाजियाबाद के मोदीनगर की रहने वाली रितु दिल्ली में हॉस्टल में रहती हैं। वो ‌डीयू की छात्रा हैं।

रितु म्युजिक से बीए कर रही हैं और तृतीय वर्ष की छात्रा हैं।

रितु गिटार और की-बोर्ड बजा लेती हैं। इन दिनों वो तबला सीख रही हैं।

संगीत ने उनकी पहचान बनाने में काफी मदद की है। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत में शिक्षा ली है।

वो अपने कॉलेज में भी हमेशा गिटार के साथ ही जाती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ये कूल बात है। यही वजह है कि उन्हें 'द गर्ल विद गिटार' का निकनेम दिया गया है।

इन दिनों प्रसारित हो रहे वॉयस ऑफ ‌इंडिया में वो कोच शान की टीम की प्रतियोगी हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)