Child saw the corpse lying on the floor of his parents / सुबह जब उठे तो देखा फर्श पर थी मां-बाप की लाश

Swati
0
करावल नगर इलाके में तलाक के विवाद में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी, बाद में खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। दोनों की शिनाख्त रोमा (36) और इसके पति मुकेश चौहान (44) के रूप में हुई है।

सोमवार सुबह बच्चे जब सोकर उठे तो उन्होंने मम्मी-पापा को फर्श पर मृत पड़े देखकर पड़ोस में रहने वाली अपनी मौसी को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक रोमा अपने परिवार के साथ गली नंबर-5, धनविहार, करावल नगर में रहती थी। करीब 11 साल पहले मुकेश चौहान नामक शख्स से उसकी शादी हुई थी

मुकेश की रोमा से यह तीसरी शादी थी। इसकी दोनों पत्नियों की पहले ही मौत हो चुकी थी। मुकेश की दूसरी पत्नी से उसकी 16 साल की एक बेटी है जबकि रोमा से एक बेटी और बेटा है।

रोमा के पिता ने अपनी बेटी को करावल नगर में 50 गज का प्लॉट दिया था जो रोमा के नाम था। परिवार इसी प्लॉट पर रह रहा था। पिछले काफी समय मुकेश इसी प्लॉट को बेचना चाहता था।

इसको लेकर दोनों के बीच विवाद होने के बाद अक्सर मारपीट होती थी। रोज-रोज की परेशानी से तंग आकर रोमा ने अपने पति से तलाक मांगा था।
इसको लेकर कड़कड़डूमा कोर्ट में पिछले कुछ दिनों से तलाक का मुकदमा चल रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद पति और पत्नी फिलहाल एक साथ रह रहे थे।

सोमवार को तलाक के केस की अहम सुनवाई थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्चों, पत्नी और प्लॉट खोने के डर से मुकेश ने पत्नी का गला घोंटने के बाद खुद भी जहर खा लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक मंगलवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। शुरुआती जांच में हत्या कर खुदकुशी का मामला लग रहा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)