Ddrunk girl put auto driver in troble / नशे में धुत युवती ने ऑटो चालक को छकाया

Swati
0
ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के परी चौक पर रविवार रात नशे में धुत एक युवती को ऑटो में बैठाना चालक को भारी पड़ गया।

युवती रात 11 बजे से करीब 2:30 बजे तक ऑटो ड्राइवर को इधर से उधर घुमाती रही। परेशान होकर चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

पुलिस ने युवती से पूछताछ की लेकिन नशे में होने के कारण कुछ भी नहीं बता पा रही थी। उसने सुबह भी पुलिस को कुछ नहीं बताया।

इंस्पेक्टर कासना अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से युवती को नारी निकेतन भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)