College staff person molested du student / DU छात्रा संग कॉलेज स्टाफ कर रहा था अश्लीता

Swati
0
दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मराम सनातन धर्म कॉलेज (एआरएसडी) में कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा ने कॉलेज के ही नान टीचिंग स्टाफ पर बीते एक सप्ताह से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

इसके बाद कॉलेज ने तत्काल प्रभाव से उसको निलंबित कर दिया है। कॉलेज ने पूरे मामले को आंतरिक शिकायत कमेटी के पास भेज कर जांच के लिए 10 दिन का समय दिया है।

वहीं, इस मामले को लेकर बुधवार को कॉलेज में छात्रों ने विरोध दर्ज कराया। एआरएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.ज्ञानतोष झा ने बताया कि बुधवार को एक छात्रा की शिकायत आई है कि बीते एक सप्ताह से कॉलेज का एक स्टाफ उसके साथ छेड़छाड़ कर रह था।

शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता देखते हुए आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जांच में दोनों पक्षों के पहलुओं का सामने आना जरूरी है।

लिहाजा इस मामले को कॉलेज की आंतरिक शिकायत कमेटी के पास भेज दिया है। यह कमेटी 10 दिन के भीतर प्रशासन को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

रिपोर्ट के आधार पर जो भी कार्रवाई बनेगी आरोपी पर की जाएगी। छात्रा कई दिन तक मामले की शिकायत नहीं कर रही थी। उसके समर्थन में अन्य छात्र शिकायत करने से पहले ही कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद छात्रा ने कॉलेज प्रिंसिपल को अपनी शिकायत दी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)