Bank was engaged in fire, burned alive officer / बैंक में लगी थी आग, साथियों को बचा जिंदा जल गया अधिकारी

Swati
0
उत्तर-पश्चि दिल्ली के मौर्या एंक्लेव में बुधवार दोपहर बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग में बैंक अधिकारी की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त विपुल बक्शी (29) के रूप में हुई है। हादसे के दौरान तीन मंजिला बैंक की इमारत में रखा पूरा सामान जल गया।

आग में विपुल पहली मंजिल पर फंस गए। खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बिल्डिंग में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। दमकल की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मौर्या एंक्लेव पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। विपुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबा भीमराव अंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया है। हादसा दोपहर करीब 2.00 बजे हुआ। पहली मंजिल पर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया और धुआं ही धुआं भर गया।

हादसे के समय बैंक में 40 से 50 कर्मचारियों के अलावा 15-20 ग्राहक मौजूद थे। खबर मिलते ही बीट कांस्टेबल और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए।

किसी तरह बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बैंक से बाहर निकाला गया। कुछ लोगों ने छत पर पहुंचकर दूसरी बिल्डिंग पर कूदकर अपनी जान बचाई।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दोपहर करीब 2.50 बजे आग पर काबू पाया। जांच के दौरान पहली मंजिल से बैंक में तैनात पीओ (प्रोबेसनरी ऑफिसर) विपुल बक्शी का शव बुरी तरह जला हुआ बरामद हुआ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)