Brutal accident in punjab, 2 devotees killed, 44 injured / वैष्‍णो देवी से लौट रहे श्रद्धालुओं पर देखिए कैसे टूट पड़ी मौत?

Swati
0
मां वैष्‍णो के दर्शन करके लौट रहे थे कि मौत कहर बनकर टूट पड़ी। 2 अलग-अलग हादसों में माता के दर्शन कर लौट रहे 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई वहीं 44 अन्य घायल हो गए।

पठानकोट के माधोपुर में रविवार रात करीब नौ बजे माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस यूबीडीसी नहर में जा गिरी। बस में 45 लोग सवार थे। नहर का गेट बंद करवा पानी रोका गया और यात्रियों की जान बचाई गई। हादसे में 27 यात्रियों को चोटें आई हैं। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग गुड़गांव की कंपनी ट्यूलिप इंफ्राटेक के कर्मचारी थे। सूचना मिलते ही एसएसपी आरके बख्शी व तहसीलदार यशपाल शर्मा मौके पर पहुंचे।

अस्पताल में भर्ती घायल गुड़गांव निवासी डा. ज्योति, शहादरा निवासी सुषमा, आदर्श नगर निवासी विपिन कुमार ने बताया कि लखनपुर के पास टोल कटवाने के बाद आगे पुल पार करते समय अचानक बस का गियर टूट गया और बस नहर में पलट गई। हादसे के समय थकावट की वजह से ज्यादातर सवारियां सो रहीं थीं। हादसे के बाद लोग किसी तरह खिड़कियां तोड़कर बस के ऊपर आ गए और मदद के लिए गुहार लगाई।

फरीदाबाद निवासी अजय बलूजा ने बताया कि वह ठीक हैं लेकिन उनकी पत्नी और दो बच्चे मौके पर खड़े हैं। उनकी तलाश कर रहे हैं कोई उन्हें इसकी सूचना दे दे। शिवाजी पार्क दिल्ली निवासी अनिल ने बताया कि उनकी एक बेटी का पता नहीं चल रहा है। एसएसपी का कहना है कि बस ओवर स्पीड थी और ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। इसके कारण हादसा हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल में पूरा उपचार दिया जा रहा है।

ये लोग हुए घायल: घायलों में शहादरा निवासी कपिल देव शर्मा, उनकी पत्नी सुषमा व बेटा कुनाल, फरीदाबाद के अजय बलूजा, अंबाला के निलेश माहेश्वरी, आदर्श नगर दिल्ली निवासी विपिन कुमार, अमृतपाल बाला, सुशीला, कोमल, परसनंदा, अंजू बाला, कामिनी, शिवाजी पार्क दिल्ली निवासी अनिल, उनकी बेटी बुलबुल व सलोनी, भांजा निलांश और प्रियंका, दुर्गेश, सोनिया, बृजेश, गुंजन, जय सिंह, पूजा चौधरी, ढाई साल की पीहू शामिल हैं।

उधर संगरूर के भवानीगढ़-पटियाला मुख्य मार्ग पर गांव कालाझाड़ के समीप सोमवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरा ट्रक हादसे का शिकार हो गया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और जबकि 17 श्रद्धालु जख्मी हो गए। घायलों को भवानीगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक और घायल मानसा जिले के हैं और नैना देवी के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। मानसा जिले के गांव घरागणां, भागीबांदर, ख्याली चहलांवाली, धींगड़ गांवों से लोग माता नैना देवी के दर्शन के लिए ट्रक से गए थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)