खजूरी खास स्थित बैंक से एक लाख रुपये निकालकर ला रही महिला को चार महिलाओं ने लूट लिया। पीड़िता के शोर मचाने पर पब्लिक व पुलिस ने मिलकर दो आरोपी महिलाओं को लूटे गए रुपये के साथ दबोच लिया।
जबकि इनकी दो साथी महिलाएं भागने में कामयाब हो गईं। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान पूजा (25) और सरिता (30) के रूप में हुई हैं। दोनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में रहती हैं।
पुलिस गैंग की बाकी दो सदस्यों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक शगुफ्ता (50) परिवार के साथ खजूरी खास में रहती है। शगुफ्ता का बेटा दुबई में नौकरी करता है।
हर माह में वह अपनी मां के बैंक खाते में रुपये डाल देता है। शगुफ्ता सोमवार सुबह बेटी की शादी के जेवरात बनवाने के लिए वजीराबाद रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में रुपये निकालने आई थी।
एक लाख रुपये निकालकर जैसे ही वह बैंक से बाहर निकली। अचानक चार महिलाओं ने धावा बोलकर उससे एक लाख रुपये लूट लिए। चारों रुपये लेकर भागने लगीं। इसी बीच शगुफ्ता ने शोर मचा दिया।
शोर सुनकर पास में मौजूद खजूरी खास थाने में तैनात सिपाही अजेश और सुधीर ने पब्लिक के साथ महिलाओं का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर दो महिलाओं को काबू कर लिया।
जबकि दो साथी महिलाएं भागने में कामयाब हो गईं। पुलिस पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बताया कि वह ट्रेनों में या सुनसान जगह पर वारदात करती थीं। इससे पहले भी वह कई मामलों में शामिल रही हैं।
वहीं एक अन्य घटना में बहादुरगढ़ निवासी सुभाष शाम को जब जाकिर हुसैन कॉलेज से एक बस में चढ़े तो वहां से पांच महिलाएं भी उनके साथ बस में सवार हुई।
बस में ज्यादा भीड़ नहीं थी। लेकिन इसके बाद भी पांचों सुभाष के करीब आकर उससे सट कर खड़ी हुई और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगी।
इस दौरान सुभाष ने उन्हें दूर रहने के लिए भी कहा। इसके बाद सुभाष कनॉट प्लेस उतर गए। लेकिन उन्होंने जब अपना बैग चेक किया तो पचास हजार रुपए गायब थे।
सुभाष ने ऑटो लेकर बस का पीछा किया और बस रूकवायी और महिलाओं से पैसे वापस करने के लिए कहा तो दो महिलाएं बस के पिछले दरवाजे से पैसे लेकर फरार हो गयी। जबकि तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
