Woman threatening to Black magic rape by Tantric / काला जादू की धमकी दे 19 दिन तक किया गैंगरेप

Swati
0
नई दिल्ली के शकरपुर की एक युवती को काला जादू कराने की धमकी देकर गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में शिवपुरी, विजय नगर, गाजियाबाद निवासी एक तांत्रिक को दबोचा है।

आरोपी की पहचान अब्दुल्लाह मुशर्रफ (72) के रूप में हुई है। पुलिस को पीड़िता के जानकार अक्षय उर्फ हनी की तलाश है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय पीड़िता शकरपुर इलाके में रहती है। वहीं रहने वाले अक्षय उर्फ हनी से पिछले दो सालों से पीड़िता की दोस्ती थी।

दोनों शादी करना चाहते थे। शादी में आ रही अड़चनों को दूर कराने की बात कर गत 4 जुलाई को अक्षय युवती को विजय नगर में तांत्रिक अब्दुल्लाह के पास ले गया।

वहां युवती के भाइयों पर काला जादू कराने की बात कर अब्दुल्लाह व अक्षय ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली।

पीड़िता के मुताबिक, उसे गाजियाबाद में बंधक बना लिया गया।

इन लोगों की हैवानियत यहीं नहीं थमीं आरोपियों ने रुपये लेकर दो अन्य लोगों के सामने भी युवती को पेश किया। आरोपी उसे नशीला पदार्थ देकर वारदात को अंजाम देते रहे।

19 दिन आरोपियों के चंगुल में रहने के बाद पीड़िता किसी तरह भागकर दिल्ली आ गई। बाद में उसने 24 जुलाई को शकरपुर थाने में मामला दर्ज कराया।

छानबीन के बाद पुलिस ने फरार तांत्रिक अब्दुल्लाह को दबोच लिया। पुलिस अक्षय व बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)