A plan to abduct himselves Together with friends / दोस्तों के साथ मिलकर खुद को अगवा करने का बना डाला प्लान

Swati
0
पैसे ऐंठने की चाह में अब छात्र अपनों को ही धोखा देने लगे हैं। गुड़गांव से सटे फर्रुखनगर में ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें दोस्तों के साथ मिलकर 12वीं के छात्र ने खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली। हालांकि समय रहते पुलिस जांच में खुलासा हो गया। पुलिस ने तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार है।

पुलिस के अनुसार, फर्रुखनगर के वार्ड नंबर-5 में रहने वाला कृष्ण अपने परिवार के साथ� रहता है। वह खेती बाड़ी करता है। जानकारी के मुताबिक, 12वीं में बेटे(नाबालिग) के कंपार्टमेंट आने के बाद कृष्ण ने उसे फटकार लगाई।

यह बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता से पैसे वसूलने की योजना बना डाली।

गुरुवार अलसुबह वह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकला और वापस नहीं आया। दोपहर करीब सवा 12 बजे कृष्ण को अज्ञात नंबर से उसके बेटे ने फोन किया और बताया कि उसका अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ताओं ने उसे छोड़ने की एवज में पांच लाख रुपये मांगे हैं।

सूचना मिलने पर फर्रुखनगर थाना पुलिस ने जांच शुरू की तो कहानी खुलकर सामने आ गई। पुलिस ने गुरुवार शाम को गांव से ही छात्र समेत तीन किशोरों को दबोच लिया। उन्होंने कबूला कि पांच लाख एंठने के चक्कर में उन्होंने अपहरण की योजना बनाई थी।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि फरार चौथे किशोर की तलाश की जा रही है। शनिवार को सभी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट केे सामने पेश किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)