Unique initiative: smart phones to keep an eye on your home / स्मार्ट फोन से अपने घर पर रख सकेंगे नजर

Swati
0
गुड़गांव के डीएलएफ फेस चार के निवासियों ने शुक्रवार को एक नई पहल शुरू की है। पुलिस के साथ मिल कर आरडब्ल्यूए ने 29 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, जिससे मकान मालिक सात समंदर पार बैठे भी स्मार्ट फोन पर घर की निगरानी रख सकता है।

डीएलएफ सिटी क्लब से लेकर सुशांतलोक के मार्ग तक करीब आठ सौ भवनों पर सीसीटीवी सर्विलांस है। स्थानीय पुलिस की ओर से सुझाये गए प्वाइंट से लेकर आरडब्लयूए की ओर से कुल 29 प्वाइंट पर इसे इंस्टाल किया गया।

यह कैमरे अत्याधुनिक होने के साथ ही नाइट विजन भी हैं। आरडब्ल्यूए ने इसका पूरा खर्च उठाया है। इसमें कैद होने वाली तस्वीरें 15 दिन तक सुरक्षित रहेंगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)