आम आदमी पार्टी के विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह पर गिरफ्तारी के बादल मंडराने लगे हैं। उन पर अपने ड्राइवर व एक अन्य साथी के साथ एनडीएमसी के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करने, एक कर्मचारी के अपहरण का प्रयास, जातिसूचक गाली देने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है।
एनडीएमसी इंस्पेक्टर की शिकायत पर विधायक के खिलाफ तुगलक रोड थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के अधिकारी को सौंप दी गई है। पुलिस ने विधायक को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। विधायक पुलिस को मिल नहीं रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की हेल्थ एनफोर्समेंट यूनिट में सेनेटरी इंस्पेक्टर रामजीवन मीणा ने झज्जर, हरियाणा निवासी सुरेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दी है।
इसमें बताया है कि मंगलवार को दोपहर 2 से रात 10 बजे तक अतिक्रमण को हटाने के लिए उनकी ड्यूटी थी। अपने अन्य कर्मचारियों के साथ कालीबाड़ी ऑफिस से शाम करीब 6:15 बजे रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे।
यहां पर सब्जी से भरा रिक्शा दिखाई दिया। जब रिक्शा चालक को रोकने के लिए कहा तो वह रिक्शे के साथ भागने लगा और रेस कोर्स क्रॉसिंग पर रेडलाइट में फंस गया।
उन्होंने उसे रोका और सफदरजंग रोड पर खड़ा करवा कर उससे लाइसेंस दिखाने के लिए कहा उसी समय एक स्कॉर्पियो कार वहां आकर रुकी। कार से चालक समेत तीन व्यक्ति उतरे।
