दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2015 का बिगुल बज गया है। प्रशासन ने चुनावों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बार छात्र संघ चुनाव 11 सितंबर को होंगे। इसकेसाथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है।
डीयू प्रशासन चुनाव में सुप्रीम कोर्ट व लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का सख्ती से पालन करवाएगा। डूसू चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 2 सितंबर घोषित की गई है। चुनावों के लिए डीयू के केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर डी.एस रावत को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
11 सितंबर को दिन केकॉलेजों में वोट सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक डाले जा सकेंगे। सांध्यकालीन कॉलेजों में वोट डालने का समय शाम 3 बजे से रात 7 बजे तक तय किया गया है।
डूसू चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों को नामांकन पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय (कॉंफ्रेंस सेंटर) व सेंट्रल काउंसिल चुनाव के लिए प्रत्याशी को अपना नामांकन पत्र संबंधित कॉलेज व विभाग में जमा कराना होगा।
चुनावों के लिए डीयू परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ. सतीश कुमार को चीफ रिटर्निंग ऑफिसर (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) और नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड की निदेशक डॉ. अंजु गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया जा चुका है।
डूसू चुनाव के लिए नामांकन पत्र 2 सितंबर दोपहर तीन बजे तक भरे जाएंगे। नामांकित पत्रों की छटाईं का कार्य उसी दिन दोपहर 3:15 बजे तक होगा। उसके बाद नामांकित प्रत्याशियों की सूची 2 सितंबर शाम 5 बजे जारी की जाएगी।
प्रत्याशी को सिक्योरिटी के रूप में अपना बैंक ड्राफ्ट 3 सितंबर दोपहर 3 बजे तक तक जमा कराना होगा। नामांकित उम्मीदवार अपना नाम 4 सितंबर� दोपहर 12 बजे तक वापस ले सकते हैं। उम्मीदवारों की अंतिम सूची 4 सितंबर शाम 5 बजे जारी की जाएगी। वोटों की गिनती की तारीख व समय बाद में घोषित किए जाएंगे।
