दक्षिण जिले के महरौली इलाके में किशोरी के साथ गैंगरेप,मारपीट व मानवीय यातनाएं देने का मामला सामने आया है। रेप के बाद आरोपियों ने किशोरी के हाथ-पैर बांधकर उसे अर्धनग्न हालत में कमरे में बंद कर दिया।
घटना से किशोरी सदमे में है और उसका इलाज चल रहा है। महरौली थाना पुलिस ने मामला दर्जकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दक्षिण जिला डीसीपी प्रेमनाथ ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी सिया (बदला हुआ नाम) मैदानगढी में रहती है। उसकी करीब तीन महीने पहले मैदानगढ़ी में रहने वाले सौरभ (24) से जान पहचान हुई थी।
सौरभ मंगलवार दोपहर किसी बहाने सिया को महरौली इलाके में एक पांच मंजिला बिल्डिंग की छत पर बने एक कमरे में ले गया। इसमें सौरभ ने सिया के साथ दुष्कर्म किया।
इसके उसने अपने दोस्त अशोक (27) को वहां बुला लिया और उसने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने अर्धनग्न अवस्था में सिया के हाथ-पैर व मुंह बांध दिया और मौके से फरार हो गए।
�
मंगलवार देर रात में जब सिया घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसको फोन किया। पहले तो वह फोन उठा नहीं सकी, लेकिन परिजनों ने दोबारा फोन किया तो उसने फोन उठाया और परिजनों को सारी बात बताई।
