Woman gangraped in van in kanpur / कार चलती रही और पति के सामने होता रहा पत्नी का गैंगरेप

Swati
0
कानपुर के बाबूपुरवा से बुधवार रात एक दंपति को वैन सवार पांच लोगों ने अगवा कर लिया। आरोप है चलती वैन में महिला से दुष्कर्म किया गया। पति के विरोध करने पर उसे धारदार हथियार (चाकू) से घायल कर आरोपी दंपति को निराला नगर खोया मंडी के पास फेंक कर भाग निकले। 

100 नंबर की सूचना पर गोविंदनगर पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक महिला बेसुध थी और पति को सीने में घाव था। गोविंदनगर एसओ का कहना है कि मामला लेनदेन का है लेकिन आरोपों की छानबीन की जा रही है।

बर्रा निवासी पीड़ित परिवार ने बताया कि उसने बबलू से कुछ माह पहले दस हजार रुपये उधार लिए थे। समय पर ब्याज भी दे रहा था। इस पर रकम नहीं दे पाया तो बबलू धमकी दे रहा था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)