मृतका के शरीर पर हरे रंग की छींटदार साड़ी-ब्लाउज,कान में सोने की बालियां,नाक में कील,गले मे मोतियों की माला,पैरों में पायल और बिछिया थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त को कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने आसपास के जनपदों से लापता महिलाओं का रिकार्ड मंगाया है।
सीओ मलिहाबाद श्यामाकांत त्रिपाठी का कहना है कि शव गौतमखेड़ा गांव के बबूल के जंगल में नाले के किनारे झाड़ियों में फंसा मिला है। युवती शादीशुदा है। चेहरे के बायीं तरफ और पेट पर चोटों के निशान हैं।
पास ही एक तकिया पड़ी मिली है। इसी तकिया से युवती की दम घोटकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। सुबह करीब सात बजे राहगीरों से सूचना पाकर परसपुर ठट्ठा गांव के प्रधान रामशंकर ने पुलिस को सूचना दी।
इसी बीच आसपास के गांव के सैकड़ों लोग मौके पर आ गए। सीओ ने कहा कि मृतका की उम्र 25 से 30 वर्ष लग रही है। शरीर पर कोई गोदना या पहचान चिह्न नहीं मिला है।
उसकी हत्या कहीं और करने के बाद शव यहां फेंका गया है। मृतका की शिनाख्त के लिए उन्नाव और हरदोई सहित आसपास के जनपदों से हाल ही में लापता हुई युवतियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।