Three crore rupess price gold robbary at ludhiana / हाई अलर्ट में लुधियाना से साढ़े 3 करोड़ का सोना लूटा

Swati
0
गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद शहर में हाई अलर्ट के बावजूद दिनदहाड़े गिल रोड पर बड़ी लूट को अंजाम दे दिया गया। हथियारबंद छह लुटेरों ने केरल की फाइनेंस कंपनी मणप्पुरम गोल्ड के दफ्तर से साढ़े तीन करोड़ रुपये कीमत का सोना लूट लिया। लुटेरे दफ्तर से 2.23 लाख रुपये की नकदी भी ले गए।

लुटेरों ने सिक्योरिटी गार्ड समेत स्टाफ के पांच लोगों को एक कमरे में बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना का पता उस समय चला जब एक महिला ग्राहक दफ्तर में आई तो उसने स्टाफ के सदस्यों को बाहर निकाला। 

सूचना मिलते ही डीसीपी नवीन सिंगला, एडीसीपी क्राइम मुखविंदर सिंह, एसीपी रमनदीप सिंह, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दफ्तर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है।

डीसीपी नवीन सिंगला ने बताया कि वीरवार की दोपहर करीब सवा दो बजे मणप्पुरम गोल्ड कंपनी के दफ्तर में दो महिलाओं समेत छह मुलाजिम काम कर रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड बाहर खड़ा था। 

इसी दौरान दो युवक दफ्तर में ग्राहक बनकर आए। उनके बात शुरू करते ही हथियारों से लैस चार युवक भी आ गए। उन्होंने पहले सिक्योरिटी गार्ड को दफ्तर के अंदर किया और बाकी स्टाफ को एक कमरे में इकट्ठा कर लिया। लुटेरों ने मुलाजिम रंजीत सिंह से हथियार के बल पर लॉकर की चाबी ली और सभी मुलाजिमों को कमरे के अंदर बंद कर दिया। 

लुटेरों ने लॉकर से सोने के जेवरात व नकदी निकाली और फरार हो गए। स्टाफ के सदस्यों ने काफी शोर मचाया, लेकिन किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी। इसी दौरान बैंक में एक महिला ग्राहक पहुंची तो दफ्तर में कोई नहीं था और बंद कमरे में मुलाजिमों की आवाज सुनकर उसने सभी को बाहर निकाला।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)