Chief minister announce dsp post give martyr sp baljit singh son / एसपी के बेटे को DSP का पद, परिवार को 25 लाख

Swati
0
दीनानगर आतंकी हमले में अपनी जान न्यौच्छावर करने वाले एसपी (डी) बलजीत सिंह की सेवाओं को मान्यता देते हुये पंजाब सरकार ने उनके पुत्र को डीएसपी नियुक्त करने सहित परिवार को 25 लाख रूपये की एक्सग्रशिया ग्रांट देने का निर्णय किया है। 

यह फैसला वीरवार को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री निवास पर सिविल व पुलिस अधिकारियों के साथ की विचार-विमर्श के दौरान आतंकी हमले में घायल हुए सभी पुलिस कर्मचारियों और आम नागरिकों के प्रति को तीन-तीन लाख रुपये की एक्सग्रेशिया ग्रांट देने का निर्णय मुख्यमंत्री ने लिया। इसके साथ ही उनके इलाज का पूरा खर्च भी सरकार उठाएगी। 

मुख्यमंत्री ने राज्य के गृह विभाग को निर्देश दिए कि एसपी बलजीत सिंह को बहादुरी के लिए मरणोपंरात राष्ट्रपति पुलिस मेडल प्रदान करने के लिए भारत सरकार को सिफारिश की जाए। वहीं, इंस्पेक्टर बलजीत सिंह और हेड कांस्टेबल तारा सिंह को बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल देने के लिए भारत सरकार को सिफारिश की जाए। 

वहीं, इस कार्रवाई के दौरान जान न्यौछावर करने वाले पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को उनकी सेवानिवृत्ति के समय तक पूरा वेतन देने की इजाजत दे दी है। उनके सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध उपलब्ध करवाने का फैसला भी इस दौरान हुआ। सवारियों की जान बचाने वाले पंजाब रोडवेज के बस ड्राइवर नानक चंद को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में स्टेट अवार्ड से सम्मानित करने के साथ ही दो लाख रुपये की वितीय सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं, बहादुरी अवार्ड देने के लिए भारत सरकार को सिफारिश भी की जाएगी। 

पंजाब पुलिस ने पहले ही इस हमले में मारे गए पंजाब होमगार्ड के तीन जवानों के प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को कांस्टेबल की नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं। इसी प्रकार इस हमले में अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों के परिवारों के एक-एक सदस्य को भी सरकारी नौकरी दी जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)