दो दिन पहले गुरदासपुर में 20 साल बाद हुए आतंकी हमले की आग अभी ठंडी नहीं पड़ी कि वहां एक और बम मिलने से हड़कंप मच गया। बस स्टैंड के पास स्थित डीएवी स्कूल समीप गली में एक काले रंग के लिफाफे में बम मिला। सूचना मिलने के बाद एसएसपी गुरप्रीत सिंह तूर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत आर्मी और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया। उन्होंने बम के चारों ओर रेत की बोरियां लगाकर इसे डिफ्यूज करा दिया।
दोपहर सवा एक बजे किसी ने पुलिस को सूचित किया कि बस स्टैंड के सामने वाली गली में बम देखा गया है। इस गली के एक ओर डीएवी हाई स्कूल और दूसरी तरह पुलिस रिहायशी क्वार्टर हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर गुरप्रीत तूर समेत सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सी समय आसपास के घरों समेत डीएवी स्कूल को खाली करवा लिया गया। साथ ही गली के साथ लगते सभी क्वार्टर भी खाली करवा लिए गए। करीब सवा चार बजे के आसपास बम निरोधक दस्ता पीएपी से पहुंचा। उसने पूरी जांच के बाद आसपास के इलाके का मुआयना किया।
इस दौरान पहले तो लिफाफे में कोई लोहे की पाइपनुमा वस्तु है, ऐसा माना जाने लगा। आर्मी की टीम ने पंजाब पुलिस को शाम पांच बजे के आसपास साफ कर दिया कि काले रंग के लिफाफे में बम ही है।
शाम लगभग छह बजे बम के आसपास रेत की बोरियां रखकर डिफ्यूज करवा दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने स्कूली बच्चों को निशाना बनाने की कोशिश की है। डीएवी स्कूल में दोपहर लगभग दो बजे छुट्टी होती है और सवा एक बजे बम रखा गया है। पता चला है कि डीएवी स्कूल डे-बोर्डिंग स्कूल है। गुरदासपुर के दीनानगर में सोमवार को पाकिस्तान आतंकवादियों ने हमला किया था। वीरवार को गुरदासपुर में बम मिलने की घटना ने एक बार फिर लोगों में दहशत पैदा कर दी।
दोपहर सवा एक बजे किसी ने पुलिस को सूचित किया कि बस स्टैंड के सामने वाली गली में बम देखा गया है। इस गली के एक ओर डीएवी हाई स्कूल और दूसरी तरह पुलिस रिहायशी क्वार्टर हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर गुरप्रीत तूर समेत सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सी समय आसपास के घरों समेत डीएवी स्कूल को खाली करवा लिया गया। साथ ही गली के साथ लगते सभी क्वार्टर भी खाली करवा लिए गए। करीब सवा चार बजे के आसपास बम निरोधक दस्ता पीएपी से पहुंचा। उसने पूरी जांच के बाद आसपास के इलाके का मुआयना किया।
इस दौरान पहले तो लिफाफे में कोई लोहे की पाइपनुमा वस्तु है, ऐसा माना जाने लगा। आर्मी की टीम ने पंजाब पुलिस को शाम पांच बजे के आसपास साफ कर दिया कि काले रंग के लिफाफे में बम ही है।
शाम लगभग छह बजे बम के आसपास रेत की बोरियां रखकर डिफ्यूज करवा दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने स्कूली बच्चों को निशाना बनाने की कोशिश की है। डीएवी स्कूल में दोपहर लगभग दो बजे छुट्टी होती है और सवा एक बजे बम रखा गया है। पता चला है कि डीएवी स्कूल डे-बोर्डिंग स्कूल है। गुरदासपुर के दीनानगर में सोमवार को पाकिस्तान आतंकवादियों ने हमला किया था। वीरवार को गुरदासपुर में बम मिलने की घटना ने एक बार फिर लोगों में दहशत पैदा कर दी।
