Suicide by 9th class student in btala, punjab / 50 फुट टंकी पर चढ़ा 9वीं का छात्र...और दे दी जान

Swati
0
पंजाब के बटाला जिले में 50 फुट पानी की टंकी के उपर चढ़कर एक 15 साल के युवक ने जान दे दी। युवक का शव सुबह टंकी के पास लटका मिला। युवक ने फांसी लगाने जैसा घातक कदम क्यों उठाया, अभी ये राज बना हुआ है।

घटना, बटाला के नजदीकी गांव हसनपुर खुर्द में हुई। यहां 15 साल के एक लड़के ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मरने वाला लड़का नौंवी कक्षा का छात्र था। लड़के का शव गांव के पास पानी वाली टंकी पर लटक रहा था।

गांव के सरपंच चंचल सिंह और लड़के के भाई साजन ने बताया कि उसका भाई राजबीर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासी हसनपुर खुर्द गांव के ही स्कूल में नौंवी कक्षा का छात्र था। बीती रात वो घर से निकला तो था, लेकिन अंदेशा नहीं था कि ऐसा कदम उठा लेगा।

सुबह जब लोग सैर पर निकले तो टंकी पर छात्र के शव को लटकते देखा तो पता चला कि वह शव राजबीर सिंह का है। मौके पर मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने उसको पहचान लिया और टंकी से उसको फंदे से निकाल कर नीचे लाया गया।

पुलिस थाना सदर बटाला के एएसआई दलबीर सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। शव को वारिसों के हवाले कर दिया गया है। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। युवक ने फंदा क्यों लगाया? इसके बारे में अभी पुख्ता सूचना नहीं मिल पाई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)