Sex racket exposed in kapurthala, punjab / सेक्स रैकेट: एक युवक-युवतियां 3, रातें होती थीं रंगीन

Swati
0
पंजाब के पठानकोट में पुलिस ने लक्ष्मी गार्डन कालोनी में एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापामारी के दौरान पुलिस ने एक घर से एक महिला और दो युवतियों को एक युवक के साथ अंतरंग हालत में काबू किया। 

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह के रूप में हुई, जबकि महिला और दो युवतियां कपूरथला जिले की रहने वाली थीं। 

पुलिस को सूचना मिली थी कि जसपाल तथा केवल कौर ने उक्त मोहल्ले में एक किराए का मकान ले रखा है जहां वे बाहर से लड़कियां मंगवाकर देह व्यापार का धंधा करवाते हैं तथा मोटी रक्त ऐंठ कर उसमें से कुछ लड़कियों को दे देते हैं। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी इम्मोरल ट्रैफिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दी है तथा आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें और भी सनसनीखेज खुलासे होने की संभावना है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)