Pakistani lady arrested in jalandhar without passport, visa / बिन वीजा पकड़ी पाक महिला ने चौंकाया, 'सलमान' मेरे पति

Swati
0
सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की स्टोरी रियल में तब सामने दिखी, जब जालंधर में बुर्का पहने एक पाक महिला बिना पासपोर्ट-वीजा के पकड़ी गई। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि खुद का नाम चंदा खान बता रही महिला ने सलमान खान को पति बताया। चंदा पाकिस्तानी के कराची की रहने वाली है। 

'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान बिना पासपोर्ट-वीजा के बच्ची को छोड़ने पाकिस्तान जाता है, लेकिन यहां मामला एक महिला का है, जोकि बिना पासपोर्ट-वीजा के भारत आ गई। कहानी भी वैसी है कि भारत में दरगाह में माथा टेकने आई थी। ट्रेन में मौजूद जीआरपी जवानों ने जालंधर में ट्रेन रुकवाकर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया। 

फिलहाल उसे जालंधर जीआरपी की हिरासत में रखा गया है। अब महिला को अमृतसर से इमिग्रेशन अधिकारियों के हवाले किया जाएगा। 

27 वर्षीय पाकिस्तानी महिला को जालंधर में गुरुवार रात 9:27 बजे अटारी स्पेशल ट्रेन के एस-2 कोच से गिरफ्तार किया गया। वह समझौता एक्सप्रेस में कराची से नई दिल्ली जा रही थी। 

जालंधर जीआरपी के एसएचओ बलदेव सिंह ने बताया कि यह महिला अटारी स्पेशल से दिल्ली जा रही थी। ट्रेन में चेकिंग के दौरान उसके पास न तो टिकट मिला और न पासपोर्ट-वीजा। तलाशी में महिला के पास से 771 रुपये के पाकिस्तानी नोट और कुछ दवाइयों की पर्चियां मिली हैं। 

इस संबंध में अटारी पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है और अटारी में ही महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि महिला को अटारी पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। हाल ही में गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर जालंधर पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)