अंग्रेजी सीखने में मदद करेगा 'इंग्लिशलीप' ऐप / nglishLeap Launches An English Language Learning Mobile App

Swati
0
अंग्रेजी सीखने से लिहाज से आपका स्मार्टफोन एक बेहतर टीचर साबित हो सकता है। अंग्रेजी सीखने के लिए अब एक ऐप डाउनलोड कर अपना मकसद आसान कर सकेंगे। 'इंग्लिशलीप' ऐप के जरिए अंग्रेजी बोलने और सीखने में आपको आसानी होगी।

डिजिटल लर्निंग सर्विस प्रोवाइडर एंड टेक्लोनॉजी कंपनी लीप लर्निंग सॉल्यूशंस ने हाल ही में इसे लॉन्‍च किया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। सीखने की शुरुआत के लिए कई भारतीय भाषाओं को इसके साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही ऐप में व्याकरण, शब्दावली और उच्चारण पर भी जोर है। इंग्लिश लर्निंग ऐप से न केवल आपका पैसा बचेगा बल्कि समय की बचत भी होगी।

इस ऐप के जरिए अंग्रेजी सीखने वालों के पास 10 भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती, मलयालम, बांग्ला, पंजाबी, कन्नड़ और ओडिया में से कोई भी एक चुनने का विकल्प है। जिसकी मदद से वह एप में दिए गए टियर लर्निंग स्ट्रक्चर वाले अडवांस्ड मॉड्यूल की ओर बढ़ने से पहले शुरुआती परिचय हासिल कर सकता है और एक स्तर को हासिल कर सकता है।

छोटे-छोटे क्विज से जरिए आप यूजर अपनी अंग्रेजी दक्षता को जांच भी सकते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)