Kingpin of drug smuggling in arrest, major exposure / 4 राज्यों में नशे की तस्करी का किंगपिन अरेस्ट, अहम खुलासे

Swati
0
पंजाब, हरियाण, मध्यप्रदेश और राजस्‍थान में नशे की तस्करी करने वाले किंगपिन रिछपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। रिछपाल ने बताया कि वह पटियाला के काहनगढ़ करांचो का रहने वाला है। पेहोवा में उसकी करोड़ों की कोठी है। इस कोठी से ही वह पंजाब के विभिन्न जिलों में नशा तस्करी का रैकेट चलाता था। 

रिछपाल को पुलिस ने अंबाला के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मध्यप्रदेश और राजस्थान से चूरापोस्त लाकर पिहोवा से पैकिंग कर पंजाब के जिलों में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तस्करी में प्रयोग की जा रही गाड़ी के साथ ही एक पिस्तौल और 6 कारतूस भी बरामद किए हैं। 

आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसका 7 दिन का रिमांड मंजूर कर पुलिस को सौंप दिया है। बता दें कि पुलिस ने 7 जून को पिहोवा में व्हाइट कोठी पर रेड की थी और आरोपी को दबोचा था।

एसपी सिमरदीप सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पिहोवा में पु‌लिस ने एक कोठी से करीब 190 क्विंटल चूरापोस्त की बरामदगी की थी। उस समय जांच के दौरान सामने आया था कि कोठी रिछपाल सिंह के नाम पर है और सारा तस्करी का खेल वहीं खेल रहा था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश आरंभ कर दी थी। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)