Heavy army reached nawanseher and people shocked / नवांशहर में जुटी सेना तो लोगों में मचा हड़कंप

Swati
0
दीनानगर आतंकी हमले के चार दिन बाद अचानक शहर में सेना और पुलिस अधिकारियों का जमावड़ा देख बंगा के लोगों में सनसनी फैल गई। करीब छह से सात वाहनों में सेना के कई बड़े अधिकारी, जवान और कमांडो शुक्रवार देर शाम जैसे ही सिटी थाने पहुंचे, लोग दहशत में आ गए। 

इतनी बड़ी संख्या में सेना के बंगा पहुंचने की खबर मिलते ही एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी भी तुरंत थाने पहुंचे गए। इसके साथ ही थाने का गेट बंद कर दिया गया और किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

स्थानीय लोगों में यह चर्चा रही कि आतंकी हमले को लेकर संदिग्धों की तलाश में सेना और पुलिस ने थाने में डेरा डाला है। कस्बा मुकंदपुर के आसपास के कुछ गांवों में पुलिस ने नाकेबंदी भी कर दी तथा सादी वर्दी मेें पुलिस जवान इन गांवों में घूमते रहे। सेना और पुलिस प्रशासन ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। 

वहीं एसएसपी ने इसे रुटीन एक्सरसाइज बताया जबकि दूसरा पहलू यह है कि बंगा क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच चुके हैं और उनके पास अत्याधुनिक हथियार भी देखे गए हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)