Inspector's son made hostage mother-daughter in home /दरोगा के बेटे की करतूत, शिकायत करने आई मां-बेटी को बनाया बंधक

Swati
0
गाजियाबाद के सिहानी गेट थानाक्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाले दरोगा के बेटे और उसके साथी पर छात्रा का राह चलते वीडियो बनाने का आरोप है।

शुक्रवार सुबह एक महिला कांस्टेबल के साथ छात्रा और उसकी मां आरोपी दरोगा के घर उसके बेटे की शिकायत करने पहुंची तो दरोगा के बेटे ने छात्रा की पिटाई कर दी।

इसके बाद मां-बेटी को घर में बंधक बना लिया। छात्रा ने भी उसे थप्पड़ जड़े। सूचना पर पहुंची सिहानी गेट पुलिस ने मां-बेटी को छुड़ाया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों का समझौता हो गया।

पुलिस के मुताबिक, छात्रा का आरोप है कि बृहस्पतिवार को वह मार्केट से घर आ रही थी। पड़ोस में रहने वाले दरोगा का बेटा अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर घूम रहा था।

इसी दौरान मोबाइल में उसका वीडियो बनाने लगा। छात्रा को शक हुआ तो शुक्रवार सुबह वह मां और एक महिला पुलिसकर्मी के साथ दरोगा के घर शिकायत करने पहुंची।

आरोप है कि छात्रा को दरोगा के बेटे ने पीटा, हालांकि इस दौरान छात्रा ने भी उसे चांटे जड़ दिए। इसके बाद दरोगा के बेटे ने परिजनों के साथ मिलकर छात्रा और उसकी मां को कमरे में बंद कर दिया।

महिला पुलिसकर्मी ने मामले की शिकायत सिहानी गेट पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने छात्रा और उसकी मां को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।

दोनों पक्षों को नंदग्राम चौकी पर ले जाया गया। पुलिस के� मुताबिक, दरोगा के बेटे ने बताया कि छात्रा की वीडियो उसके दोस्त ने बनाई थी। दो घंटे बाद दरोगा के बेटे के माफी मांगने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

पुलिस का कहना है कि दरोगा के बेटे के दोस्त को बुलाकर वीडियो डिलीट कराई जाएगी। एसएचओ सिहानी गेट ने बताया कि� छात्रा ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर देने पर रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)